रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 19 मार्च। छत्तीसगढ़ में स्थानीय निकायों पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई। कैग रिपोर्ट 2022 समाप्त हुए वर्ष के लिए वार्षिक प्रतिवेदन पेश हुआ। कैग की वार्षिक प्रतिवेदन में निकायों में खरीदी को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। जिसके तहत योजना और आवश्यकता के बिना 370 करोड़ रुपए की खरीदी की गई।
वहीं EWS की भूमि के जरिए कॉलोनाइजर को 1.54 करोड़ का अनुचित लाभ पहुंचाया गया। जिसमें कोरबा निगम में ठेकेदार को 7.88 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान किया गया। 137 स्थानीय निकायों के ऑडिट में 1613 आपत्ति पाई गई। 2017 से 2022 तक वित्त आयोग से अनुशंसित बजट से पंचायतों को कम राशि दी गई। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए ठीक से DPR भी नहीं बनाया गया। रायपुर के SLRM सेंटर के अलावा प्रदेशभर में बेहतर कार्य नहीं हुआ।