रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 19 मार्च। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पीसीसी चीफ सचिन पायलट के नेतृत्व में बड़ी बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिसके तहत कांग्रेस पार्टी अनुशासन के मामले में सख्त होगी। अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। संगठन को हर स्तर पर मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस में रुकी हुई नियुक्तियां जल्द होंगी। कांग्रेस पार्टी जनता तक पहुंचने के लिए बड़े कार्यक्रम बनाएगी। वहीं केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर बड़े आंदोलन होंगे।
कांग्रेस की बैठक के बाद PCC प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि, कांग्रेस जनता का इंतजार नहीं करेगी, जनता के बीच जाएगी। जनता से जुड़ने के लिए कांग्रेस मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम चलाएगी। बूथ से प्रदेश स्तर तक पार्टी के नेता जनता के बीच पहुंचेंगे। हमारे कार्यकर्ता, समर्थक, वोटर्स आज भी हैं, हमारी जड़ें गहरी हैं।