पीएसी की बैठक में भड़के भूपेश बघेल, बैज को गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत, अनुशासनहीनता पर भी सुनाई खरी- खरी

पीएसी की बैठक में भड़के भूपेश बघेल, बैज को गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत, अनुशासनहीनता पर भी सुनाई खरी- खरी

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 19 मार्च। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पालिटिकल अफेयर्स कमेटी की बड़ी बैठक हुई। बैठक में अनुशासनहीनता को लेकर पूर्व सीएम भुपेश बघेल जमकर बिफरे। वहीं उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।

बिलासपुर में जिला अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारी को नोटिस जारी कर दिया था। इस पर भी भूपेश बघेल जमकर भड़के। कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष के बदलाव की चर्चा को लेकर भी उन्होंने नाराजगी जताई। यहां कि, वरिष्ठ नेताओं को संगठन के खिलाफ बयानबाजी से बचने के लिए भी कहा।

वहीं कांग्रेस के निष्कासित पार्षद आकाश तिवारी की हुई वापसी। उन्हें पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट, दीपक बैज ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। आज ही आकाश तिवारी ने पार्टी में वापसी की इच्छा जताई थी। वहीं पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने पार्टी को मजबूत करने के लिए आकाश को निर्देश दिए।

Chhattisgarh