बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) 20 मार्च।
भारतीय सिन्धु सभा का होली मिलन समारोह
23 मार्च 2025 रविवार को सिंध जो मेलो का होगा आयोजन
19 मार्च 2025 बुधवार को भारतीय सिन्धु सभा, बिलासपुर द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
महामंत्री राम सुखीजा द्वारा जानकारी दी गई कि संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचंदा की अध्यक्षता मे बैठक का आरम्भ करते हुए संस्था के आए सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए श्री झूलेलाल साईं जी का स्मरण उपस्थित सभी सदस्यों के द्वारा होली पर्व रंग पंचमी के इस शुभ मौके पर व देश, प्रदेश की जनता के सुख, शांति, और सभी की उन्नति की कामता करते हुए सभी को बधाई व हार्दिक शुभकामनायें दी गई ।

एवं आगामी 30 मार्च को सिंधी समाज के महान पर्व चेत्री-चंद्र के पूर्व 23 मार्च 2025, रविवार को साइंस कालेज मैदान, सीपत रोड, बिलासपुर मे संस्था द्वारा आयोजित ” सिंध जो मेलो ” की तैयारियो से सम्बधित जानकारी दी गई ।
जिसमे मुंबई से आए हुए सिंगर मोहित लालवानी के अलावा, सिंगर राहुल, स्टैंड अप कामेडियन पुरु गलानी, एंकर सौम्या पंजवानी, सभी अपनी साथी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति देंगे ।
इसके साथ ही सभी को मेले से सम्बंधित जिम्मेदारी बाँटी गई व सभी ने सहयोग के लिए अपना अपना सार्थन व्यक्त किया ।

बैठक मे प्रमुख रूप अर्जुन तीर्थंनी,धनराज आहूजा, रमेश लालवानी, नानक खटुजा,मनोहर पमनानी , नारायण उभरानी, प्रताप राय आईलानी, मोहन जैसवानी, शंकर मनचंदा,राम सुखीजा, जगदीश जिज्ञासी, सतीश लाल,दयानन्द तीर्थंनी, नन्दलाल पोपटानी, मनोहर थॉरानी, कैलाश आयलानी, शंकर नागदेव, दिलीप घनशानी, दिलीप मनवानी, जगदीश नागदेव, अमर पमनानी, डा.सतीश छुगानी, हरीश कोड़वानी, अमर चावला, अभिषेक विधानी, मुकेश विधानी,विनोद जीवनानी, सुनील लालवानी, राम चावला, गुरुबक्श जैसवानी, हरीश मोटवानी, विनोद रायकेश, धीरज रोहरा, अविनाश आहूजा, नरेंद्र हरियाणी, हरगुन कारड़ा, दयानन्द तीर्थंनी,
इत्यादि सदस्य शामिल हुए
बैठक मे सभी सदस्यों का आभार महामंत्री राम सुखीजा द्वारा किया गया