नक्सल मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता : 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, शाह ने जवानों को दी बधाई

नक्सल मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता : 26 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, शाह ने जवानों को दी बधाई

बीजापुर(अमर छत्तीसगढ़) 20 मार्च। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेरा है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार अब तक मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया है वहीं एक जवान राजू ओयामी शहीद हो गए। जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार आदि हथियार भी बरामद कर लिया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने की जवानों की सराहना

बीजापुर में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 26 नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं एक जवान शहीद हो गया। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जवानों की सराहना की है और एक जवान की शहादत को नमन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के जवानों ने 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सलियों को ढेर कर दिया। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।

Chhattisgarh