राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 मार्च। पवित्र रमजान के महीने के चलते एम. आई. जी. – 1 दीनदयाल नगर चिखली निवासी पिता अजहर ख्वाजा (महिला एवं बाल विकास) और माता परवीन ख्वाजा (शिक्षा विभाग) के पुत्र हसन ख्वाजा (अहद) 6 वर्ष ने अपना पहला रोजा मुकम्मल किया है।
उल्लेखनीय है कि ईद उल फितर 31 मार्च को होना संभावित है।
अगर चांद की तस्दीक हों जाती हैं। तो 31 मार्च को निश्चित रूप से ईद उल फितर मनाया जाएगा। रमजान के चलते मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विशेष नमाज अदा की जाएगी। ईद को लेकर समाज में अभी से उत्साह का माहौल बनने लगा है।इसके लिए बाजार में अभी से खरीदारी शुरू हो गई है।