राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 मार्च । राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह (पं. क्र. 1282) उप समिति राजनांदगांव का त्रिवार्षिक चुनाव आज यहां संपन्न हुआ, जिसमें राजपूत एकता पेनल ने भुवाल – गुगेल – पवार पैनल को पराजित कर सभी 15 पदों पर विजय श्री हासिल की ।
अध्यक्ष पद के लिए राजपूत एकता पेनल के भूपेंद्र सिंह क्षत्रिय ने सीधे मुकाबले में प्रदीप सिंह गुगेल को 197 मतों से पराजित किया । श्री क्षत्रिय को 560 और श्री गुगेल को 363 मत प्राप्त हुए । उपाध्यक्ष पद पर संतोष सिंह चंदेल (470 मत) ने बांके सिंह (363 मत) को पराजित किया ।
कोषाध्यक्ष पद हेतु देवेंद्र सिंह बैस (439) निर्वाचित हुए । उन्होंने मन्नू सिंह राजपूत (404) को पराजित किया । सचिव पद पर रघुनंदन सिंह ठाकुर ने 554 मत हासिल किया । उन्होंने तेज कुमार सिंह (382) को पराजित किया । उपसचिव पद पर आदर्श सिंह ठाकुर (523) ने दिनेश सिंह (358) को पराजित किया । केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य के लिए केदार सिंह राजपूत (532) निर्वाचित हुए ।
उन्होंने नरोत्तम सिंह पवार (391) को पराजित किया । केंद्रीय निर्णायक सदस्य पद के लिए लालेंद्र सिंह ललित (479) ने रमन सिंह राजपूत (375) को पराजित किया ।
कार्यकारिणी सदस्यों में अजीत सिंह भारद्वाज (470), प्रदीप सिंह (467), इंद्रपाल सिंह (453), घनश्याम सिंह (445), बजरंग बहादुर सिंह (443) और सुरेंद्र सिंह सिकरवार (436) चुने गए । महिला अध्यक्ष पद हेतु राजपूत एकता पेनल की श्रीमती शशि चौहान और महिला सचिव पद हेतु श्रीमती माधुरी ठाकुर निर्वाचित घोषित किए गए ।
उल्लेखनीय है कि उपसमिति राजनांदगांव का मतदान कल संपन्न हुआ था । रात में मतगणना प्रारंभ हुई और आज तड़के पांच बजे सभी पदों के परिणाम घोषित कर दिए गए । युवा अध्यक्ष और युवा सचिव पूर्व में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं ।
।