राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 28 मार्च । समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर शिरोमणि और राजपूत समाज के गौरव, महान योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ विवादित बयान देने के विरोध में सर्व राजपूत समाज ने आज यहां स्थानीय अंबेडकर चौक में विरोध प्रदर्शन किया और सांसद सुमन का पुतला फूंका ।
स्थानीय अंबेडकर चौक में बड़ी संख्या में उपस्थित राजपूतों ने सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनकी गिरफ्तारी की मांग की । तत्पश्चात विवादित बयान देने वाले सांसद का पुतला फूंका । प्रदर्शनकारी राजपूतों ने कहा कि राजपूतों के खिलाफ सांसद की टिप्पणी उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक और महान वीर महाराणा सांगा का घोर अपमान है ।
सांसद सुमन का यह कुत्सित बयान समाज में जातीय विद्वेष फैलाने का प्रयास है । राजपूत समाज ने देश के लिए सर्वाधिक बलिदान दिया है राजपूत समाज अपने महापुरुषों का अपमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा ।
इस अवसर पर राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बहादुर सिंह और कुशल सिंह राजपूत, अखिल भारतीय राजपूत क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ. आर.पी.एस. भदोरिया, राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ रहटादाह उपसमिति राजनांदगांव के नव निवाचित अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह क्षत्रिय, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, अ. भा. राजपूत क्षत्रिय महासभा राजनांदगांव की महिला अध्यक्ष सुषमा सिंह, उपसमिति राजनांदगांव की महिला अध्यक्ष शशि चौहान, सचिव माधुरी ठाकुर, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, करणी सेना युवा अध्यक्ष गोल्डी भदौरिया,छत्तीसगढ़ रहटादाह युवा अध्यक्ष विवेक सिंह, कपिल सिंह चौहान, युवा सचिव मोनू ठाकुर, दीपेश सिंह, राकेश सिंह, आरएन सिंह, अनिल सिंह, अजय कुशवाहा, चंदन सिंह, अमन बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, अभिनव सिंह, भवानी बहादुर सिंह, कनकलता सिंह, रश्मि भारतद्वाज, सूर्या निशा सेंगर,
सुरेन्द्र सिंह सिकरवार, बजरंग बहादुर सिंह, विजय सिंह ठाकुर, कन्हैया सिंह, आदर्श सिंह, अजीत सिंह, घनश्याम सिंह, चंदेल, आनंद सिंह, देवेश सिंह भारद्वाज, रवि राजपूत, सत्यम राजपूत, मनीष राजपूत, गोलू चौहान, यशवंत सिंह राजपूत , आशु सिंह राजपूत, नीरज सिंह राजपूत, शशांक सिंह राजपूत, संजय सिंह राजपूत, वतन सिंह राजपूत, विक्रम सिंह राजपूत, शैलेंद्र सिंह राजपूत, चंदन सिंह राजपूत और अजित सिंह सहित बड़ी संख्या में राजपूतगण उपस्थित थे ।