ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन कैंप…

ब्रह्मकुमारीज मेडिटेशन कैंप…

भिलाई(अमर छत्तीसगढ) 29 मार्च । मैं जो हूं जैसा हुं जो भी मुझे मिला है सब मेरे लिए बेस्ट है, लाइफ में जो भी परिस्थिति मेरे सामने आ रही है उसे एक्सेप्ट करो हर (चैलेंजस) परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सिखाने आती है।
यह बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में बच्चों के लिए चल रहे 3 दिवसीय मेडिटेशन शिविर के दूसरे दिन ब्रह्माकुमारी गायत्री दीदी ने बताई।

बच्चों को तन और मन की एकाग्रता के लिए मेडिटेशन और एक्सरसाइज के बाद ब्रह्माकुमारी गायत्री दीदी ने बताया कि हम सभी छोटे छोटे कार्यों को भी बेहतर करके बड़े कार्य की शुरुआत कर सकते है,इसके लिए लाइफ में अटेंशन और सीखने की लग्न आवश्यक है।

विभिन्न एक्टिविटी, पजल्स,वैल्यू गेम्स, प्रेरणादाई कहानियों के माध्यम से बच्चों को सकारात्मक जीवन के लिए शिक्षाएं दी जा रही है,जिसमें बच्चे भी प्रश्नों के माध्यम से समाधान प्राप्त कर इस मेडिटेशन कैंप में बढ़ चढ़ कर लाभ ले रहे हैं।
कल के सत्र में विचारों की शक्ति एवं हमारे जीवन पर उसके प्रभाव विषय पर बताया जाएगा।

Chhattisgarh