संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं स्थानीय चक्रधर कथक कल्याण केन्द्र के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सप्तरंग संगीत समारोह

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं स्थानीय चक्रधर कथक कल्याण केन्द्र के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सप्तरंग संगीत समारोह

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 29 मार्च।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं स्थानीय चक्रधर कथक कल्याण केन्द्र के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सप्तरंग संगीत समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने अपनी कला की प्रस्तुति से अभिभूत किया साथ ही नव अंकुरित कलाकारों को प्रस्तुतिकरण हेतु रंगमंच उपलब्ध कराया  प्रथम दिवस समारोह का उद्घाटन संभागायुक्त व कुलपति इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ सत्य नारायण राठौर, समाजसेवी एन.के.गढ़े एवं डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया।  
 लखनऊ घराने के कलाकार एवं टीवी शो की कलाकार नेहा सिंह एव नेहा सिंह डांस कंपनी के कलाकारों ने कथक यात्रा की प्रस्तुति से समारोह की यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें लव कुश की कथा से वर्तमान बॉलीवुड में उसकी झलक तक  कथक की विविध आयामों का सफलतापूर्वक प्रस्तुतिकरण से दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया साथ ही शास्त्रीय गायन एव कथक नृत्य में गुरु वंदना कृष्ण वंदना ने दर्शकों को बांधे रखा ।

नाटक  निराश पीढ़ी, नूतन कला निकेतन बालाघाट के कलाकारों द्वारा संदेशात्मक प्रस्तुति दी  वादन में वाद्यवृंद के कलाकारों ने तबला एव अन्य वाद्य वाद्य यंत्रों का प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण किया। अंतिम प्रस्तुति लखनऊ घराने के प्रतिनिधि कलाकार अनुज मिश्रा एवं अनुज मिश्रा डांस कंपनी लखनऊ के प्रज्ञांशी पाठक, आरती बघेल, अजित बोरकर, प्रीतम दास  कलाकारों ने पद संचालन के साथ ही 108, 111, 150 चक्कर से सजी बंदियों से सबको अचंभित किया एवं कथा रघुनाथ की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर समारोह को राम मय में कर दिया ।

प्रथम प्रस्तुति शोलो नृत्य हरिद्वार की वसुधा सिन्हा द्वारा किया गया, शहर की प्रसिद्धि, प्रियल, सनिक्षा, मनस्वी, सुचित्रा, शिवांशी, पलक, दिव्यांका, कनिष्का द्वारा कत्थक नृत्य में ठुमरी की सुन्दर प्रस्तुति दी, कृष्ण भजन ऐसो रचो रास में नव अंकुरित कला साधको द्वारा राधा कृष्ण के स्वरूप में सुन्दर प्रस्तुति दी।

  स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा संस्कार लोकगीतों का सुंदर प्रस्तुतिकरण दिया । अंतिम प्रस्तुति दिल्ली से पधारे अंतराष्ट्रीय कलाकार विश्वदीप शर्मा एवं प्रदीप के द्वारा कथक में  शिव वंदना की प्रस्तुति पैरो के संचालन से ट्रेन की आवाज  गतिमान का सुंदर प्रस्तुतिकरण के साथ ही होली के रंग में सप्तरंग समारोह में अपना रंग जमाया और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी ।  
इस अवसर पर बड़ी संख्या में कलाप्रेमी जनता की उपस्थिति रही कार्यक्रम का सरस संचालन ठंगेश्वर साहू (मीत) पद्म लोचन शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन तुषार सिन्हा द्वारा किया गया।

Chhattisgarh