रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 31 मार्च। मौसम वैज्ञानिकों ने इस वर्ष भीषण गर्मी की चेतावनी दी है , अतः हमें मूक पशु पक्षियों की चिंता करनी चाहिए । श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में आज पार्षद श्रीमती अंजली जितेन्द्र गोलछा ने वार्डवासियों को दाना फीडर व सकोरे का वितरण किया ।
श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने कहा कि भीषण गर्मी का प्रहार बेजुबान पक्षी करे पुकार श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर में दाना फीडर व सकोरा वितरण की बहार है । बढ़ती गर्मी को देखते हुए गुजरात से बेस्ट क्वालिटी के 200 दाना फीडर व सकोरे मँगवाए गए हैं तथा भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जियो और जीने दो पखवाड़े में इसका वितरण सतत जारी है ।

ट्रस्टी टीकम जैन व निकेश बरड़िया ने बताया कि भगवान महावीर का शुभ संदेश जियो और जीने दो है। मानव सेवा प्रकल्प के अंतर्गत हाथ पैर कटे दिव्यांगों का परीक्षण कर पैर कटे भाई बहनों को जयपुर पैर श्री विनय मित्र मण्डल के सहयोग से प्रदान किये जावेंगे ।