राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 31 मार्च।
शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन पंजीयन क्रमांक 10/2001 अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (आजक्स) कि दिनांक 30 मार्च 2025 को आयोजित सामान्य सभा की बैठक में पूर्व निर्धारित योजनानुसार स्थान सामुदायिक भवन आदिवासी हल्बा समाज के सभागार में निवर्तमान अध्यक्ष सिद्धार्थ चौरे और आजक्स कोर समिति द्वारा आजक्स जिला इकाई राजनांदगांव के नए अध्यक्ष सहित मुख्य पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति एवम् लोकतांत्रिक पद्धति से कराया गया है।
जिसमें जिला अध्यक्ष हेतू युवा साथी डेविड कुमार भूआर्य, जिला उपाध्यक्ष हेतू भूषण कुमार भूआर्य, अमिताभ दुफारे, जिला सचिव हेतू विरेन्द्र कुमार रंगारी, जिला सह सचिव हेतू प्रशांत सुखदेवे, जिला कोषाध्यक्ष हेतु खेमलाल देशलहरे, जिला संरक्षक हेतु लेखराम मात्रा, मेघनाथ भूआर्य सहित ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव हेतु उपेन्द्र कुमार रामटेके आदि अन्य पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया है ।

जिसमें आगे निर्णय लिया गया है कि जिला कार्यकारिणी सहित अन्य जिला स्तरीय और सभी ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन भी किया जाना है।
इस सामान्य सभा की बैठक में सम्मिलित सक्रिय सदस्यों में सिद्धार्थ चौरे, मेघनाथ भूआर्य, राजेश कुमार नागदेवे, प्रशांत सुखदेवे, भूषण कुमार भूआर्य, विरेन्द्र कुमार रंगारी, लेखराम मात्रा, भीषम ठाकुर, अमिताभ दुफारे, पुरुषोत्तम रामटेके,विजय कुमार ध्रुवे, राजूलाल कौशिक, भूपेंद्र कुमार कांडे,रिक्की कुमार सहारे, बी एन धनगुण, देव सिंह अमेला, शीतल कुमार टंडन, रितेश कुमार रंगारी, उपेन्द्र कुमार रामटेके, डेविड कुमार भूआर्य, कपूर चंद डोंगरे, खेमलाल देशलहरे, राजेश नागदेवे, विनोद मेश्राम सहित बड़ी संख्या में अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।