दिग्विजय स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता,  बीएसपी ने जिला जांजगीर चांपा पर बढ़त हासिल की

दिग्विजय स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता, बीएसपी ने जिला जांजगीर चांपा पर बढ़त हासिल की


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 31 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा संचालित अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता (सीनियर ग्रुप ) के मैच स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में खेले जा रहे हैं।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा आयोजित चार दिवसीय इन मैचों कि श्रंखला में कल समाप्त हुए एक महत्वपूर्ण मैच में बीएसपी भिलाई ने पहली पारी में बढत के आधार पर जांजगीर चांपा पर जीत हासिल की। इस मैच से बीएसपी को तीन अंक प्राप्त हुए वहीं जांजगीर – चांपा को भी एक अंक प्राप्त हुआ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय बीएसपी टीम पर बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुआ। बल्लेबाजी के अनुकूल इस विकेट पर पहले खेलते हुए बीएसपी भिलाई की टीम ने 133.4 ओवरों में 440 रनों का पहाड़ खड़ा कर लिया। बीएसपी भिलाई की तरफ से वैभव साहू एवं उनके गेंदबाज आल राउंडर देव आदित्य सिंह ने क्रमशः 93 एवं 85 महत्वपूर्ण रन बनाए।
बीएसपी भिलाई की तरफ से ही संगीत सोनी एवं शुभम मौर्य ने भी क्रमशः 66 एवं 65 रनों का योगदान दिया वहीं उनके अनुभवी बल्लेबाज ऐश्वर्या मौर्य ने भी महत्वपूर्ण 48 रन बनाए।
इस विकेट में जांजगीर-चांपा के गेंदबाज बेअसर साबित हुए। जिला जांजगीर चांपा की तरफ से उनके प्रमुख गेंदबाज हर्ष राठौर ने 5 विकेट प्राप्त किया वहीं अन्य गेंदबाजों ने बहुत ही प्रभावशाली गेंदबाजी का प्रदर्शन नहीं किया। पहली पारी में किसी भी तरह बढ़त हासिल करने जांजगीर – चांपा की टीम के बल्लेबाजों ने औसत बल्लेबाजी कर 311 रन ही बनाए। इस तरह जांजगीर चांपा की टीम पहली पारी में 129 रनों से पीछे रह गई दूसरी पारी में खेलने उतरी बीएसपी की टीम के बल्लेबाजों ने इस बार भी प्रभावशाली बल्लेबाजी की 234 रनों पर अपना छठवां विकेट होते ही पारी समाप्ति की घोषणा कर दी वहीं उन्होंने बचे समय में जांजगीर – चांपा को 354 रनों का लक्ष्य देकर बल्लेबाजी करने बुलाया, परंतु जांजगीर – चांपा की तरफ से उनके बल्लेबाजों ने निर्धारित समय तक दो विकेट खोकर 91 रन ही बना पाये। दूसरी पारी में भी बीएसपी भिलाई के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बीएसपी भिलाई की तरफ से फिर से एक बार वैभव साहू और ऐश्वर्या मौर्य ने क्रमशः 70 एवं 41 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में
बीएसपी भिलाई की तरफ से देव आदित्य सिंह एवं मनोज सिंह ढिल्लों ने दो-दो विकेट प्राप्त किया। पहली पारी में 119 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त प्राप्त कर लेने के कारण बीएसपी भिलाई को तीन अंक प्राप्त हुए वही जांजगीर – चांपा को मात्र एक अंको से ही संतोष करना पड़ा।
इस मैच के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने अजय तिवारी (दुर्ग) को आब्जर्वर नियुक्त किया था वही सीनियर वर्ग के चयनकर्ता साईं कुमार (बिलासपुर) भी पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार नजर रखे हुए थे।
दिग्विजय स्टेडियम के मैदान में अब अगला मैच आज से भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन एवं बिलासपुर क्रिकेट एसोसिएशन के मध्य चार दिवसीय खेला जाएगा। इस मैच के बाद यह तय हो पाएगा की सेमीफाइनल पहुंचने वाली टीमें कौन-कौन सी है। दिग्विजय स्टेडियम के पिच क्यूरेटर देवा एवं मैदान प्रभारी सुजीत द्विवेदी ने इस मैच के लिए गेंदबाजों को मदद पहुंचे ऐसी विकेट तैयार की है। यह जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रवक्ता लक्ष्मण लोहिया ने दी है।

Chhattisgarh