आयुक्त ने किया जल सयंत्रगृह का निरीक्षण,  मोहारा एनीकट में जलस्तर की ली जानकारी

आयुक्त ने किया जल सयंत्रगृह का निरीक्षण, मोहारा एनीकट में जलस्तर की ली जानकारी

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 1 अप्रैल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा मोहारा एनीकट देख जल भरान की स्थिति की जानकारी लिए। आयुक्त श्री विश्वकर्मा मोहारा जल सयंत्रगृह का निरीक्षण कर इंटकवेल देख क्लीयर वाॅटर की उप अभियंता युवराज कोमरे से जानकारी ली।

उन्होने प्लांट के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर मोटर पंप की स्थिति, एलम का भंडारण आदि देख कहा कि सभी पंप नियमित रूप से चालू रहे, आपातकालीन स्थिति में अतिरिक्त पंप रखे, सभी आवश्यक समाग्री की पर्याप्त भण्डारण रखने निर्देशित किये। उन्होंने कहा कि तीनों पाली में कर्मचारी निर्धारित समय तक उपस्थित रहकर कार्य करंेगे। स्काडा सेन्टर देख जल्द चीप लगाने निर्देशित किये, ताकि टंकी भरने की स्थिति को देखा जा सके।

महापौर श्री यादव ने कहा कि सभी कर्मचारी सुबह समय मे उपस्थित होना सुनिश्चित करे, बिना कारण अवकाश पर न रहे। टंकी भरने के पश्चात ही वाल्व खोले, वाॅलमेनों को समझाईस देवे कि वे टंकी भरने के पश्चात ही वाॅल्व खोले, किसी प्रकार की परेशानी पर प्रभारी को अवगत करावे। उन्होनंे कहा कि टाका घर एवं मोहारा प्लांट के कर्मचारी आपस में सामंजस्य बनाकर कार्य करे।

पार्षदों एवं नागरिको की शिकायतो का प्राथमिकता से निराकरण करे। सभी कर्मचारी व अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेंगे। ग्रीष्म ऋतु में पेयजल जैसे अतिआवश्यक सेवा को ध्यान में रखकर कार्य करना सुनिश्चित करेगे।


बैठक में जल विभाग के प्रभारी सदस्य सुनील साहू तथा महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री साावन वर्मा, शैंकी बग्गा, श्रीमती केवरा विजय राय, आलोक श्रोती, श्रीमती वर्षा शरद सिन्हा, श्रीमती बिना धु्रव, डीलेश्वर प्रसाद साहू, एवं राजेश जैन रानू सहित कार्यपालन अभियंता यू.के.रामटेके, प्र. सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा, जल विभाग के उप अभियंता श्री अनुप पाण्डे, अशोक देवांगन व युवराज कोमरे सहित जल विभाग संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh