राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 1 अप्रैल l- भक्त माता कर्मा जयंती के शुभ अवसर पर बजरंगपुर नवागांव में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 37 युवाओं एवं 8 महिलाओ ने रक्तदान किया। साहू समाज द्वारा छात्र युवा मंच नागेशयदु मार्गदर्शन में अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रयास से किया गया।शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिकल टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।
रक्तदान शिविर में नीलमणी साहू, कामता साहू, कोमल साहू, युवराज साहू, नागेश यदु, नोहर साहू, हितेन्द्र साहू, रूपेन्द्र साहू, भरत साहू, राकेश साहू, नूतन साहू, डोमन साहू, विनय साहू, मोजेश साहू, नरेश साहू, सचिन साहू, पूनमचंद साहू, कौशल साहू, गिरेन्द्र साहू, ढालेश साहू, कौशल साहू, अनवीश साहू, राहुल साहू, मनीष साहू, प्रमोद साहू, खिलेन्द्र साहू, धर्मेन्द्र साहू, कुलेश्वर साहू, लतेल साहू, पार्थ वैष्णव, नरेश साहू, हितेश साहू, रूपलाल साहू, खिलेन्द्र साहू (उमेश), श्रीमती माया देशमुख, श्रीमती दीपा साहू, श्रीमती प्रमिला साहू, राजेश्वरी साहू, जागृति साहू, भुनेश्वरी साहू, लीला साहू, सुरूची साहू, सोनम साहू, ने रक्तदान किया।

सभी रक्तवीरों मेडिकल टीम एवं सहयोग प्रदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने में नागेश यदु, फनेन्द्र जैन, रक्तदान शिविर प्रभारी लेखराम साहू, रूपचंद साहू, युवराज साहू, भुनेश्वर साहू, राकेश साहू, मानसिंग साहू, कुलेश्वर साहू, हिमांचल प्रफुल्ल साहू, शशि साहू, रोशन साहू, जानकी साहू, प्रमिला साहू, टीकु साहू का विशेष योगदान रहा।