कोटा(अमर छत्तीसगढ़) 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तेंदुआ वन परिक्षेत्र के करका बीट में आरएफ 130 कंपार्टमेंट में वन भूमि पर कब्जा करने वालों पर वन विभाग ने गुरुवार को कार्रवाई की है। वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने जंगल में अवैध रूप से बनाये गए मकानों को हटाया।
जंगल में अवैध रूप से 36 झोपड़ियों बनाई गई थी जिन्हें जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया। कार्यवाही के समय अधिकांश पुरुष घरों से नदारद होने के कारण कोई विरोधी या हंगामे की स्थिति सामने नहीं आई।

उपमंडल प्रबंधक चुनेश्वरी अदिति शिवने ने बताया कि तेंदुआ वन परिक्षेत्र के करका बिट में आर एफ 130 कंपार्टमेंट में वन भूमि पर 36 परिवार के द्वारा 5 से 6 माह से अवैध रूप से मकान बनाकर कब्जा किया गया था। जिन्हें पूर्व में 4 से 5 बार नोटिस जारी कर जंगल को खाली करने का बोला गया था।
नोटिस मिलने के बाद भी किये गए कब्जा को खाली नही किया गया। जिसके बाद वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने जंगल में अवैध रूप से बनाये गए मकानों को खाली कराकर तोड़ा गया।