नक्सलगढ़ पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा : बोले- सरकार शांतिवार्ता के लिए तैयार, लेकिन शर्तों के साथ बातचीत संभव नहीं

नक्सलगढ़ पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा : बोले- सरकार शांतिवार्ता के लिए तैयार, लेकिन शर्तों के साथ बातचीत संभव नहीं

कोंटा(अमर छत्तीसगढ़) 3 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा कोंटा विकास खंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, यदि नक्सली शांति चाहते हैं, तो हम भी गोली नहीं चलाएंगे। हम शांति वार्ता के लिए तैयार हैं। आगे उन्होंने कहा-जंगलों में हमारे जवान बहादुरी के साथ लड़ रहे है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा- नक्सली शांतिवार्ता चाहते है तो हम भी गोली नहीं चलाना चाहते है। सरकार शांतिवार्ता के लिए तैयार है, लेकिन शर्तों के साथ बातचीत संभव नहीं । इन इलाकों को सुविधाओं से वंचित रखा गया था। लेकिन जवानों की भुजाओं के बदौलत सारी सुविधाएं मिलेगी ।

Chhattisgarh