भगवाम महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति एवं एमएमजी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

भगवाम महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति एवं एमएमजी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल l भगवाम महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति एवं एम एम जी परिवार के संयुक्त तत्वाधान में आज रूपजीवन हॉस्पिटल देवेंद्र नगर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआl

जिसमे सौ से अधिक संख्या में लोगो नें अपना स्वास्थ्य जाँच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा कराया l शिविर के साथ ही रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमे 14 लोगो नें रक्तदान किया l


इस अवसर पर डॉ प्रदीप जैन, डॉ विकास अग्रवाल, डॉ राजीव जैन, डॉ अनिल जैन, डॉ नवीन बाफना, डॉ शुलभ चंद्राकर, डॉ संतोष सोनकर, डॉ संजय जैन, डॉ हिमानी पंशी, डॉ रेखा जैन नें लोगो का स्वास्थ्य जाँच किया एवं आवश्यक जानकारी दी

शिविर में विशेष अतिथि कुलदीप जुनेजा पूर्व विधायक एवं कृतिका जैन पार्षद उपस्थित थे l जिन्होंने सेवा देने वाले डाक्टर को सम्म्मान किया और आयोजको से इस तरह के शिविर लगाने की प्रशंसा की

इस अवसर पर भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष महावीर कोचर, महासचिव सिद्धार्थ डागा, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र डागा, वरिष्ठ श्रावक पन्नालाल श्रीश्रींमाल, विजय बागरेचा एम एम जी परिवार के कमल पटवा, अभय गोलछा, संतोष बाघमार, भूपेंद्र कोटड़िया, पारस भंसाली, रितेश पगारिया, नरेश नागपाल, श्रीमती सपना जैन, श्रीमती नगीना पारख, राजेंद्र जैन, विश्वास श्री श्रीमाल ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी

आयोजको ने रूपजीवन हॉस्पिटल के समस्त मेडिकल स्टॉफ का भी धन्यवाद दियाl जिन्होंने अपनी सेवाएं इस शिविर में प्रदान कीl

Chhattisgarh