विश्व नवकार महामंत्र जाप दिवस बुधवार को… बिलासपुर सकल जैन समाज करेगा नवकार महामंत्र का जाप

विश्व नवकार महामंत्र जाप दिवस बुधवार को… बिलासपुर सकल जैन समाज करेगा नवकार महामंत्र का जाप

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 8 अप्रैल। यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि सम्पूर्ण देश एवं विदेश में JITO चैप्टर्स द्वारा 9 अप्रैल सुबह 8:00 बजे से 9:30 तक “विश्व नवकार महामंत्र जाप दिवस” मनाने जा रहा l इसी कड़ी में बिलासपुर में नवकार महामंत्र का जाप दिगंबर समाज का क्रांति नगर एवं सरकंडा मंदिर में, तेरापंथ समाज का लिंक रोड, श्वेतांबर समाज का लिंक रोड, गुजराती समाज का टिकरापारा में होंगे l

श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ
श्री जैन श्वेतांबर समाज के सदस्य मुकेश जैन ने बताया कि AT ज्वेलर्स” लिंक रोड में सुबह 7:45 से 9.30 तक जाप का आयोजन कर रही है l जिसमें श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ एवं तेरापंथ समाज के सदस्य एक साथ मिलकर जाप में भाग लेंगेl

दिगंबर जैन समाज
जैन सभा अध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि पूरे विश्व में नौकर महामंत्र का जाप 9 अप्रैल को किया जा रहा है जिसमें सर्व समाज हिस्सा ले रहा है बिलासपुर समाज भी इसमें तत्परता के साथ हिस्सा लेने जा रहा है जिसमें सरकंडा जैन मंदिर में सामूहिक जाप किया जाएगा

गुजराती जैन समाज टिकरापारा
यह बताते हुए बहुत अधिक हर्ष हो रहा है कि कल 9 अप्रेल को नवकार दिवस के रूप में मनाया जाएगा l जिसमें गुजराती जैन समाज के सभी धर्मप्रिय श्रावक श्राविका मिलकर नवकार मंत्र का सामूहिक जाप सुबह 8:00 बजे से 9:30 बजे तक निरंतर किया जाएगा । उसके पश्चात चार लोगस्य का कावसक फिर मांगलिक पाठ किया जाएगा। यह नवकार मंत्र का जाप पूरे विश्व के 120 देश में एक साथ किया जाने वाला है l
गुजराती जैन समाज में महान तपस्या आयंबिल ओली की जा रही हैl जिसमें समाज के श्रावक श्राविका तप तपस्या करके धर्म लाभ ले रहे हैंl यह महान कार्य गुजराती जैन समाज के प्राण महिला मंडल द्वारा कराया जा रहा है । इस आयंबिल ओली तप में 24 घंटे में एक ही बार खाना खाते हैं और इस खाने में सभी वस्तुएं उबली हुई एवं बिना तेल मसाले की बनी हुई खाई जाती हैं। जैन धर्म का यह अत्यंत कठिन तक माना जाता है। सभी तप तपस्या करने वाले को खूब-खूब अनुमोदना करते हैं।

Chhattisgarh