राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल l बागेश्वर धाम धर्मार्थ ट्रस्ट के द्वारा प्रति नवरात्र एक अभिनव योजना समाजसेवा, धर्मसेवा के क्षेत्र में, सेवा अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले नागरिक का राजनांदगांव रत्न सम्मान से सम्मानित करने की प्रारंभ की गई ।
प्रथम वर्ष यह सम्मान शिवनाथ क्षेत्रीय विकास समिति के डॉक्टर डी. सी. जैन दूसरे नवरात्रि मे भगवाताचार्य प. विनोद गोस्वामी को प्रदान किया गया ।

इस वर्ष का सम्मान विभिन्न धार्मिक , सामाजिक सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता श्री सत्यनारायण मंदिर समिति एवं सुमति मंडल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष अशोक लोहिया को प्रदान किया गया ।
श्री लोहिया के जीवन परिचय पर ट्रस्ट की संयोजिका प्रज्ञा गुप्ता ने प्रकाश डाला , संरक्षक श्रीमती शारदा तिवारी, डॉ डी सी जैन,सोहनलाल गुप्ता,पंकज गुप्ता , राकेश इंदुभूषण ठाकुर ,, हरजीत सिंह भाटिया , अमलेंदु हाजरा , अशोक पांडे , लक्ष्मण लोहिया , नारायण कन्नौजे,सौरभ खंडेलवाल , संतोष पटाक, मनोज चौधरी , राजकुमार शर्मा,, इत्यादि ने श्री लोहिया के जीवन संदर्भ में अपने विचार साझा किए ।

श्री बागेश्वर धाम मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज मंदिर के उत्सव भवन में आयोजित गरिमामय समारोह मे अशोक लोहिया को राजनांदगांव रत्न के सम्मान से सम्मानित किया गया । उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया ।