रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 7 अप्रैल l
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर जैन दादाबाड़ी में आयोजित समृद्धि प्रेजेंट वीरा जॉयलेंड में फेन्सी ड्रेस व 2 मिनट प्ले में गर्वित कोचर 4 वर्ष व दृती बैद 3 वर्षको पुरस्कृत किया गया । गर्वित कोचर ने भगवान महावीर स्वामी के शिष्य अतिमुक्त मुनि का प्ले किया ।

बालक अतिमुक्त गौतम स्वामी से प्रभावित होकर महावीर स्वामी के पास दीक्षित होते हैं । एक समय अन्य साधुओं के साथ पदयात्रा करते समय कुछ बच्चों को पानी में नाव चलाकर खेलते देखते हैं और स्वयं भी अपने पात्रे को पानी में तैरा कर खेलते हैं ।
महावीर प्रभु के सम्मुख आने पर अन्य साधुओं के बताने पर प्रभु अतिमुक्त मुनि को इरियावहियम का प्रायश्चित देते हैं । बालक अतिमुक्त मुनि को इरियावहियम के चिंतन में केवलज्ञान की प्राप्ति हो जाती है ।

गौरव प्रेरणा कोचर के 4 वर्षीय पुत्र गर्वित कोचर को इस 2 मिनट की प्रस्तुति में अतिमुक्त के ड्रेस व प्ले के लिए तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया । राहुल सोनल बैद की पुत्री दृती बैद ने प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव की पुत्री ब्राम्ही का रोल प्ले किया पिता श्री ऋषभदेव जी से शिक्षा प्राप्त कर ब्राम्ही लिपि की शिक्षा जनमानस को दी यही से ब्राम्ही लिपि का आरम्भ हुआ । गर्वित कोचर व दृती बैद को इस सारगर्भित प्ले के लिए पुरस्कृत किया गया ।