पंडरिया(अमर छत्तीसगढ़) 10 अप्रैल l 24 वे तीर्थंकर,सत्य अहिंसा के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 पर पाँच दिवसीय प्रभातफेरी के साथ जीव दया में लिए प्रतिदिन गौमाता को रोटी गुड की सेवा की गयीl
विशेष रूप से विश्व कल्याण शांति के लिए दिनांक-9 अप्रैल को नवकार महामंत्र जाप आराधना का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे जैन समाज के वरिष्ठजन- भिखमचंद जैन, पुखराज जैन के साथ जैन समाज के सभी के अलावा सर्व समाज के नवलकिशोर पांडेय, वीरेन्द्र शर्मा, विजय जायसवाल, नवीन जायसवाल, मनीष शर्मा, पार्षद नारायण सोलंकी,अनुराग सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे l

सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंडल एवं पाठशाला के बच्चो द्वारा भगवान महावीर के जीवन को सजीव प्रस्तुति सराहनीय रहाl जिसमे विशेष रूप से श्रीमती मंजू जैन,श्रीमती गोल्डी लोढ़ा,श्रीमती ज्योति लोढा,श्रीमती आशु जैन,श्रीमती निक्की बंगानी,सुश्री नेहा बंगानी के अलावा बच्चे अर्हम,विराट,परी बोथरा,परी लोढ़ा,अक्षत,युग,आदि,आरुष,शायरी,रुद्र,कीवी,गर्व,उर्विल,श्रृष्टि,काव्या,तान्या सभी बच्चो ने बहुत सुंदर प्रस्तुति दी जिसे समाज के अध्यक्ष हरीश जैन ने अनुमोदना करते हुए बधाई दी l

जन्म कल्याणक पर जैन समाज एवं भारतीय जैन संघटना के द्वारा रक्तदान शिविर वय वंदन योजना के तहत 21 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनवाया गया,जिसमे 85 लोगो द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रिकॉर्ड बनाया गया,जिसमे विशेष रूप से NH narayana Hospital के स्टाफ के अलावा विशेष रूप से श्री विवेक जैन रायपुर का सहयोग सराहनीय था,जैन समाज पंडरिया के अलावा भारतीय जैन संघटना के अध्यक्ष प्रणय जैन,श्रेयांस जैन,शिबू जैन,अमित जैन पीयूष जैन,महिला संघटना की सचिव श्रीमती मधु जैन का सहयोग सराहनीय रहा l

जन्मकल्याणक महोत्सव दिवस पर सुबह से पूजा आराधना,प्रभातफेरी,जन्मकल्याणक पूजन के साथ श्री संघ के सभी महिला पुरुष बच्चो ने प्रभु परमात्मा का भव्य वरघोड़ा जुलूस महावीर के सिद्धांतों के नारो के साथ निकाला गया जो की नगर की प्रमुख मार्गो से होते हुए जैन मंदिर पहुंचा,जुलूस में समाज का अलावा अन्य समाज के लोगो द्वारा ठण्डा वितरण किया गया,इस वर्ष का जन्मकल्याणक महोत्सव सामाजिक सौहाद्रता के प्रतीक के रूप में देखा गया जिसने सभी समाज के लोगो ने जैन समाज को बधाई देकर भाईचारा का संदेश दिया

सम्पूर्ण कार्यक्रम को संचालित करने में श्री खरतर गच्छ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष हरीश जैन,उपाध्यक्ष यशवंतराज बंगानी,भिखमचंद जैन,सचिव शिखरचंद जैन,सह सचिव अशोक जैन,कोषाध्यक्ष महेन्द्र जैन, सदस्यगण-संतोष जैन,ललित बोथरा,सुरेश जैन,दीपक जैन,सिद्धार्थ जैन,किशोर जैन के अलावा समाज के दिलीप जैन,टीकमचंद जैन,मुकेश डाकलिया,अंगूर जैन,विकास लोढ़ा,रोहित बोथरा,अजय बंगानी,मोनू लोढ़ा,ऋषभ जैन,श्रेयांस बोथरा महिला मंडल की श्रीमती नगीना देवी जी जैन,पूजा जैन,ममता बंगानी,श्रीमती मधु बोथरा,श्रीमती जया जैन के अलावा समाज के सभी ने सहयोग देकर जन्म कल्याणक महोत्सव को विशेष बनाया,सभी के सहयोग के लिए जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन ने आभार व्यक्त कियाl
