शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2624वां “जन्मकल्याणक महामहोत्सव”… महामस्तकाभिषेक, शोभा यात्रा, भंडारा, संगीतमय आरती, भजन, बाइक रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न… शोभा यात्रा में गाड़ियों में निकली जीवन्त झांकी, वंदे मातरम द्वारा पुष्प से स्वागत

शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2624वां “जन्मकल्याणक महामहोत्सव”… महामस्तकाभिषेक, शोभा यात्रा, भंडारा, संगीतमय आरती, भजन, बाइक रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न… शोभा यात्रा में गाड़ियों में निकली जीवन्त झांकी, वंदे मातरम द्वारा पुष्प से स्वागत

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 10 अप्रैल। शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2624वां “जन्मकल्याणक महामहोत्सव” 10 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को सरकंडा से क्रांति नगर तक शोभा यात्रा के साथ गाड़ियों में भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित जीवन्त झांकी निकाली गई । गुजराती जैन टिकरा पारा में सुबह 6:00 बजे प्रभात फेरी एवं बाइक रैली निकालीl दो दिवसीय विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें बुधवार को सभी मंदिर जी एवं भवनाओं में नवकार मंत्र का जाप संपन्न हुआ l

भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव को बड़े ही धूमधाम से सकल जैन समाज बिलासपुर ने मनाया । सुबह मंदिर जी में विशेष पूजा फिर शोभायात्रा एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों चौक चौराहा में भंडारा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के पुरुष, महिला एवं बच्चो ने भाग लिया ।

सरकंडा से क्रांति नगर मंदिर जी तक शोभायात्रा
जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर भगवान महावीर स्वामी “जन्म कल्याणक” के दिन 10 अप्रैल गुरुवार को तीनों मंदिर जी में प्रात: 6:30 बजे से मंगलाष्टक, अभिषेक एवं शांति धारा एवं पूजन की गई तत्पश्चात प्रातः 8:00 बजे सरकंडा मंदिर से झांकी के साथ शोभा यात्रा निकली। शोभा यात्रा के साथ गाड़ियों में भगवान महावीर के जीवन से सम्बंधित जीवन्त झांकी रखी गई। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इन झांकियों निर्देशन डॉ. श्रुति – सुप्रीत जैन एवं साज सजावट श्रीमति पूनम दोषी जैन के द्वारा किया गया।

“महावीर स्वामी जन्म कल्याणक “ पर सन्मति विहार में प्रतियोगिताएँ शाकाहार पोस्टर बनाओ संपन्न हुईl प्रतियोगिता वर्ग 1- उम्र 8 से 17, वर्ग 2 -उम्र 13 से 18, वर्ग 3 -उम्र 18 से अधिक के समाज के सदस्यों ने भाग लियाl
इस कार्यक्रम के आयोजन मनीष, संदीप जैन, मालती जैन सन्मति विहार के त्रिशला महिला मंडल सन्मति विहार, सुपर सन्मति समूह ने किया l महोत्सव के कार्यक्रम के दौरान कई जगह भंडारा का आयोजन भी किया गया l मंगला चौक स्थित जैन कैंपस में श्री जैन श्वेतांबर समाज द्वारा करीबन 700 लोगों को भोजन कराया गयाl इस अवसर पर समाज के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे l

महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर बिलासपुर में जैन समाज ने भव्य शोभायात्रा जो कि सुबह 7:30 बजे जैन मंदिर सरकंडा से देवकीनंदन चौक, गोल बाजार, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, सीएमडी चौक, विद्यानगर होते हुए क्रांति नगर जैन मंदिर पहुंची। शोभायात्रा में सभी महिलाएं केसरिया एवं पीली ड्रेस साड़ी एवं पुरुष सफेद कुर्ता पजामा धारण किए थे । शोभायात्रा के दौरान श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा कुल्फी का वितरण किया गया, साथ ही तेरापंथ जैन समाज द्वारा ठंड के पदार्थ का वितरण किया गया l शोभायात्रा में भगवान महावीर के रथ के साथ बच्चों ने जीवंत किरदार निभा कर रथ में सवार रहे।


बैंड बाजा, भगवान की जय कारा के साथ समाज की महिलाओं द्वारा गरबा कर शोभायात्रा में पूरे माहौल को उत्साह उमंग से भर दिया । महिलाओं के द्वारा महावीर स्वामी के जयकारा के साथ आगे बढ़ते गए साथ ही पुरुष एवं महिलाओं ने भक्ति का भी आनंद लिया । शोभा यात्रा पश्चात सकल जैन समाज बिलासपुर के लिए भोजन की व्यवस्था श्रीमंत सेठ विनोद जैन, श्रीमती रंजना जैन, डॉ विशाल जैन, डॉ रेशु जैन एवं परिवार के द्वारा की गई।


इस अवसर पर सवई सिंघई श्रीमंत सेठ प्रमोद जैन, विनोद जैन, सनत जैन, महेंद्र जैन, वीर कुमार जैन, विमल चोपड़ा, चंद्र प्रकाश बोथरा, सुरेंद्र मालू, इंदरचंद बैद, कमल जैन, पंकज पंचायती, नरेंद्र मेहता, सुभाष श्रीश्रीमाल, राजेश जैन, शैलेश जैन, सत्येंद्र जैन, भूपेंद्र चंदेरिया, कैलाश जैन, विजय जैन, अंशुल जैन, पराग जैन, रूपेश गोलछा, श्रद्धा जैन, अजय छाजेड़, संजय छाजेड़, अंशुमन जैन, अभिनव डाकलिया, संजीव चोपड़ा, अमरेश जैन, विनोद लुनिया, संदीप जैन, अमित जैन, आलोक जैन, दिनेश मुनोत, शुभचंद बाफना, प्रवीण कोचर, विनोद लूनिया सहित बडी संख्या मे सकल जैन समाज के लोग उपस्थित थे ।

वन्दे मातरम् मित्र मंडल द्वारा शोभा यात्रा का पुष्प से स्वागत

महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा का पुष्प से स्वागत एवं ठंडे पदार्थ का वितरण वंदे मातरम मित्र मंडल के सदस्यों के द्वारा सीएमडी चौक में किया गया ।

इस अवसर पर स्वागत करने में प्रमुख रूप से महेन्द्र जैन प्रदेश अध्यक्ष, एस एन तिवारी, जय सिंह चंदेल प्रदेश महा मंत्री, प्रफुल्ल मिश्रा, पार्थो मुख़र्जी, राजेश जायसवाल, सौरभ दुबे, पूर्णिमा पिल्लै, किरण उपाध्याय, कल्पना गुप्ता, पृथ्वी पाल सहगल, राजीव शर्मा, के के दुबे, नवीन दुबे, दिलीप विनोदिया, श्रीनिवास राव, अशोक त्रिपाठी, बालगोविंद अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल, दिनेश जैन, पी के मिश्रा, एस के जैन, याशी जैन (सांसद प्रतिनिधि), डॉ के के साव, डॉ एस के दत्ता, जगदीश साहू, अनिल प्रसाद, के सी शर्मा, प्रवेश पुरी, रमेश श्रीवास, पी पी सोनी प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में वन्दे मातरम् मित्र मंडल के साथियों ने स्वागत किया।

स्थानकवासी जैन संघ टिकरापारा में प्रभात फेरी, बाइक रैली एवं 51 किलो हलवा का वितरण

श्री दशा श्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ टिकरापारा के द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें प्रातः काल 6:30 बजे प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें समाज के सभी श्रावक श्राविका एवं बालक बालिकायों ने बढ़-चढ़कर हर्षोल्लास के साथ भगवान महावीर स्वामी के जय जयकार करते हुए टिकरापारा जैन भवन से मन्नू चौक, दयालबंद, जगमाल चौक होते हुए पुनः जैन भवन में आकर प्रभात फेरी संपन्न हुई।


महावीर जयंती के उपलक्ष पर समाज के नवयुवक ने मिलकर बहुत ही शानदार और जानदार बाइक रैली निकाली गई…. जिसमें भगवान महावीर के माता-पिता सिद्धार्थ राजा और त्रिशला माता के रूप में बच्चों को सजाया गया… भगवान महावीर का बाल रूप यौवन रूप और दीक्षा रूप इन सभी रूपों में बच्चों को सजाया गया ।

और दीक्षा के समय भगवान महावीर के द्वारा रथ पर बैठकर हीरे, मोतियों, सोने, चांदी का न्योछावर किया गया… समाज के सभी श्रावक श्राविकाएं, बालक बालिकाएं पूर्ण रूप से इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया… यह बाइक रैली जैन भवन टिकरापारा से निकल कर, पुराना बस स्टैंड, गोल बाजार, जूना बिलासपुर, गांधी चौक, जगमाल चौक होते हुए पुनः जैन भवन टिकरापारा पहुंची ।

जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया, जगह-जगह पर भगवान महावीर के सुंदर गीतों पर नृत्य किया गया। जैन भवन पहुंचकर भगवान महावीर के जीवन चरित्र बताया गया और नवकार मंत्र का जाप किया गया। तत्पश्चात नवकारसी की गई और संपूर्ण कार्यक्रम हर्ष उल्लास से पूरा जैन समाज मना रहा हैl शाम भगवान महावीर स्वामी को हलवे का प्रसाद का भोग चढ़ाया जाएगा और शहर वासियों को वितरण किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष भगवान दास सुतारिया, खुशाल तेजाणी, कीर्ति गांधी, गोपाल वेलाणी, मनीष शाह, नरेंद्र तेजाणी, दीपक गांधी, दीपक जैन, राजू भाई तेजाणी, दीपक सुतारिया, चेतन सुतारिया, सुनीत तेजाणी, सुमित तेजाणी, पारुल सुतारिया, उर्मिला तेजाणी, हेमा तेजाणी, संगीता दामाणी, सोनल शाह, वंदना यादव, गीतांजलि शाह, समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे l

Chhattisgarh