बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 11 अप्रैल l वंदे मातरम मित्र मंडल का प्रतिनिधि मंडल रायपुर स्थित गृहमंत्री विजय शर्मा के आवास पर मिला एवं लव जेहाद धर्मांतरण के खिलाफ तत्काल प्रभावी कानून बनाने की मांग की।
मित्र मंडल ने गृह मंत्री को बताया कि धर्मांतरण छत्तीसगढ़ में एक नासूर बन चुका है जिसका तत्काल इलाज जरूरी है अन्यथा यह बीमारी छत्तीसगढ़ में वर्ग संघर्ष की स्थिति पैदा कर रही है,परिवार टूट रहे हैं आपस में की सद्भावना खंडित हो रही है।
लव जेहाद में भोली भाली बच्चियों को फांसकर उनका दैहिक एवं मानसिक कहीं कहीं आर्थिक शोषण भी हो रहा है।
गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अति शीघ्र धर्मांतरण के खिलाफ देश का सबसे बड़ा कानून छत्तीसगढ़ में आने वाला है जिसमें धर्मांतरण पर रोक लगेगी।

लव जेहाद पर भी कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया।
मित्र मंडल ने मांग की कि माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार लाउड स्पीकर पर ध्वनि की मात्रा दिन में 55 डेसीबल एवं रात में 45 डेसीबल निर्धारित की जाए वर्तमान में छात्रों की परीक्षाएं चल रही हैं l जिससे बच्चों को विद्याध्ययन करने में कठिनाई होती है हृदय रोग एवं अन्य रोग से पीड़ित लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है l
गृहमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। अन्य समस्याओं पर भी गृहमंत्री का सकारात्मक रुख रहा एवं अतिशीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र जैन, प्रदीप देशपांडे, जय सिंह चंदेल प्रदेश महामंत्री, सौरभ दुबे राजीव कुमार रिछारिया रायपुर संयोजक, एसके जैन, सुनीता पाठक सहसंयोजक रायपुर, पार्थो मुखर्जी, क्षमा सिंह पीकेएस चंदेल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने गृह मंत्री का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।