सुश्री निकहत परवीन बनी महिला पुलिस प्रकोष्ठ की काउंसलर

सुश्री निकहत परवीन बनी महिला पुलिस प्रकोष्ठ की काउंसलर

 राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 11 अप्रैल/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत से जुड़ी समाज सेवा प्रवृत्ति की निकहत परवीन को पुलिस विभाग द्वारा महिला प्रकोष्ठ का काउंसलर नियुक्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा महिला प्रकोष्ठ के नियुक्त किए गए  महिला काउंसलर्स के नामों में सुश्री निकहत परवीन के नाम प्रमुखता से शामिल हैं।
बता दें कि सुश्री परवीन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत से जुड़ी होने के अलावा पिछले छह वर्षों से मूक- बधिरों की सेवा करने वाली संस्था “आस्था” की सह- सचिव है।

Chhattisgarh