बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ़) महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) एवं विलास भोसकर संदीपान जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी एवं धमेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक बेमेतरा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम एवं सायबर सेल बेमेतरा भवन का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण का रिबन काट कर लोकार्पण किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP) ने कहा कि जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम एवं सायबर सेल बेमेतरा भवन का जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण के लिए राशि प्रदान की गई है। जिससे निश्चित तौर पर जिले वासियों को सुविधा मिलेगी। एवं पुलिस को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।
जिले के थाना/चौकी में लगातार मोबाईल गुमने का रिपोर्ट/शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिस पर ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग (IGP) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा गुम मोबाइल की खोज के लिए साइबर सेल बेमेतरा को लगाया गया। साइबर सेल टीम द्वारा हर संभव प्रयास कर कुल 32 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल की जानकारी प्राप्त कर खोज निकाले गये हैं इनकी कीमत करीबन 4 लाख रुपये आंकी गई है। आज दिनांक 14.02.2022 को मोबाइल स्वामियों को सायबर सेल बेमेतरा के द्वारा कुल 32 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाइल कीमती करीबन 4 लाख रुपये के मोबाइल को सुपुर्द किया गया