नगर निगम रायपुर एवं जैन समाज के सहयोग से हो रहा निर्माण कार्य
रायपुर ( अमर छत्तीसगढ़) शहर के सदर बाज़ार का मुख्य चौराहा कोतवाली चौक रायपुर का दूसरा प्राचीन और ऐतिहासिक चौक है, सदर बाज़ार और आस पास के क्षेत्रों में जैन परिवारों की बहुलता के कारण यहाँ जैन मंदिर सहित 3 और धर्म स्थल स्थापित हैं, जहाँ आज भी जैन साधू साध्वियों का चातुर्मास हुआ करता है.
कोतवाली चौक से नगर निगम तक सड़क चौड़ीकरण होने के पश्चात यहाँ पूर्व में स्थापित स्तूप के स्थान पर उससे बड़ी जगह में चबूतरा निर्माण कर स्तूप बनाया जा रहा है। निर्माण के बाद उसके चारों तरफ मार्बल लगाने का कार्य किया जा रहा है।
महापौर एजाज़ ढेबर ने आज स्तूप निर्माण कार्यों का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर निर्माण कार्यों में संलग्न कारीगरों से भी बातचीत की और कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस ऐतिहासिक जैन स्तूप के निर्माण के लिए नगर निगम रायपुर के साथ-साथ जैन समाज के लोगों ने अपना योगदान दिया है, जो जल्द ही बनकर शहर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ सत्य, अहिंसा एवं त्याग का संदेश भी देगा।