रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 15 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है, जिससे उन्हें एक बड़ी राहत मिली है। टुटेजा पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए थे और वे इस केस में काफी समय से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद थे।
हालांकि सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बावजूद अनिल टुटेजा की रिहाई अभी संभव नहीं हो पाई है। इसकी वजह यह है कि EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) और ACB (भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो) भी इस मामले में अपनी अलग से जांच कर रहे हैं। इन एजेंसियों की जांचों के तहत टुटेजा पर अभी अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं, जो उनकी तत्काल रिहाई में बाधा बन रही हैं।