जैन संतो के ऊपर अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में पैदल मौन रैली निकली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

जैन संतो के ऊपर अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में पैदल मौन रैली निकली, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 18 अप्रैल।

सिंगोली (म.प्र.) के पास ग्राम ‘कछाला में जैन संतो के ऊपर अमानवीय तरीको से हुए जानलेवा हमले के विरोध में पैदल मौन रैली मुनि श्री ऋषभ सागर जी म.सा. मुनि श्री ऋजुप्रज्ञ सागर श्री जी म.सा. आदि ठाना 2 पावन निश्रा में जैन समाज के द्वारा इस घटना क्रम के विरोध में माननीय राष्ट्रपति के नाम दिनांक 18/4/2025 शुक्रवार को जिलाधीश को जैन संतों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ज्ञापन दिया गया।

समय – 2.30 बजे निवेदक – सकल जैन समाज रायपुर महिला एवं पुरुषों से निवेदन अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सदर बाजार जैन मंदिर से मालवीय रोड होते हुए कलेक्टर परिसर पहुची l

Chhattisgarh