नई दिल्ली में हुआ भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन

नई दिल्ली में हुआ भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन

नई दिल्ली(अमर छत्तीसगढ़) 18 अप्रैल। दादा साहेब फालके ऑइकान अवार्ड फिल्मस द्वारा नई दिल्ली के लोधी रोड़ स्थित आंध्र एसोसिएशन ऑडिटोरियम में भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 का शानदार आयोजन किया। समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

सम्मान समारोह में देश को गौरवान्वित करने वाली हस्तियों को असम, नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर राज्य के पूर्व गवर्नर प्रोफेसर डाक्टर जगदीश मुखी, लोक सभा सदस्य व पूर्व मत्स्य पालन, पशुपालन डेरी मंत्री भारत सरकार पुरूषोत्तम रूपाला व राज्यसभा सांसद, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंड़िया के अध्यक्ष व सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार रामदास बंडू आथवले द्वारा भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 से सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में जिन प्रतिष्ठित हस्तियों का सम्मानित किया गया उनमें प्रतिष्ठित राजनेता, पूर्व सांसद लातूर और अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट व भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य महाराष्ट्र प्रोफेसर डाक्टर एड़वोकेट सुनील वत्सला बलिराम गायकवाड़, नगरपालिका यूपी के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप दीक्षित, वरिष्ठ समाजसेवी और व्यवसायी गौतम पुरी, प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक बाली, अन्तर्राष्ट्रीय मॉडल और व्यवसाय उद्यमी अजत तलवार, प्रतिष्ठित निर्देशक असम फिल्म उद्योग भगवान दास, डीपीआईएएफ की राष्ट्रीय प्रवक्ता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिल्पा चौहान, युवा राजनीतिक नेता व सामाजिक कार्यकर्ता डाक्टर गौरव अनिल शाह, रेल मंत्रालय जेआरयूसीसी सदस्य सौम्या रंजन प्रधान, फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता मदन दास, प्रतिष्ठित नृत्य कोरियोग्राफर परवेश राणा, सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठित अधिवक्ता प्रशांत भार्गव, प्रतिष्ठित अभिनेता और सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गोला, रिपोर्टर विजय तोगा,

एएनपीएम के सीईओ व नबद अल इमारात दुबई निदेशक मंडल के संस्थापक व सीईओ डाक्टर कबीर केवी, नबद अल इमारात दुबई के चेयरमैन डाक्टर खालिद एल बलूशी, दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के सहायक पुलिस आयुक्त संदीप मल्होत्रा, एसीसीआई निदेशक मंड़ल और कार्यकारी अध्यक्ष कर्नाटक सरकार सूरी मिराडे, दिल्ली एनसीआर के वरिष्ठ पत्रकार और सोशल वर्कर विवेक जैन बागपत, पत्रकार नवतेज टीवी रोहित तिवारी, सम्पादक गुनाह टाईम्स एमक्यू खान, सम्पादक परदेस न्यूज कशान तुमसिल हाशमी, सम्पादक राष्ट्रीय मानवाधिकार टाईम्स फैसल निसार अंसारी, बिजनसमैन पारस आहूजा,

पंजाब बोर्ड एआईएमओ के अध्यक्ष सुनीर शर्मा, अन्तर्राष्ट्रीय अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट, राष्ट्रपति व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, मुख्य संपादक राजनीति वार्ता चौधरी एएनशाह, न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जनरल सेक्रेटरी डाक्टर विपिन गौर, प्ले बैक सिंगर एनके नरेश, करोल बाग नागरिक अधिकार मंच के अध्यक्ष परवीन कुराड़िया, बेस्ट आइकॉन ज्योतिषी गौतम आदि शामिल थे।

समारोह में भारत की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन को प्रदर्षित किया गया। जिसमे युवाओं की भागीदारी और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना ने भारत गौरव आईकॉनिक अवार्ड 2025 समारोह में आने वाले सभी लोगों व समारोह को सफल बनाने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

Chhattisgarh