बलौदाबाजार(अमर छत्तीसगढ़) 21 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बनसाकरा में आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कार्रवाई के दौरान गांव के एक सुनसान फार्म हाउस से 110 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपए बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, जब्त की गई शराब मध्य प्रदेश में निर्मित है। जिसे छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से लाकर छुपाया गया था। यह फार्म हाउस गांव के बाहरी हिस्से में नदी किनारे स्थित है। जिसे अवैध गतिविधियों के लिए सुरक्षित स्थान मानकर इस्तेमाल किया जा रहा था। आबकारी विभाग बलौदाबाजार के अधिकारियों के मुताबिक, कार्रवाई विशेष सूचना के आधार पर की गई थी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच राज्य आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा की जा रही है।