रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) 23 अप्रैल। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के मार्ग निर्देशन में उड़ीसा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में भुवनेश्वर उड़ीसा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य से बीस तथा झारखंड राज्य से बीस कुल 40 आपदा मित्र स्वयंसेवकों का चयन किया गया है ।
जिसमें राजनांदगांव जिले से पांच आपदा मित्र स्वयंसेवक रवि कुमार कोमरे,योगेश्वर कुमार सिन्हा, पुष्पेंद्र कुमार साहू, कुमारी अनुसुइया साहू , कुमारी प्रीति टंडन का चयन किया गया है।
उक्त आपदा मित्र उड़ीसा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ओडरफ में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां प्रशिक्षण शिविर 15/ 4/ 2025 से 5/5/2025 तक महात्मा गांधी अकैडमी भुवनेश्वर उड़ीसा में आयोजित किया जा रहा है।