राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 23 अप्रैल/ भानपुरी में जल संरक्षण के लिए हरियाली बहिनी नीर और नारी जल यात्रा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया । भरी तपती धूप में जल यात्रा निकाली गयी, भारी जोश से पानी बचाने की नारा के साथ बड़ी संख्या में रैली निकाली गयी इस दौरान पदमाश्री फुलबासन यादव, हरियाली बहिनी अभियान प्रमुख शिव कुमार देवांगन, सरपंच प्रभा वैष्णव, अगासिया साहू, खिलेश्वरी साहू, ग्राम पंचायत के पदाधिकारी पंचायत सचिव माँ बम्लेश्वरी समूह, बिहान समूह, बिहान केडर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पदमाश्री फुलबासन यादव ने कहा कि जल के बिना जग सुना है, अब जाग जाओं, पानी के बिना जीवन जीना असंभव है । इसलिए पूरे सामुदाय को आगे आने की जरूरत है, राजनांदगाँव जिले में बहुत क्षेत्र में पानी के अभाव के चलते धान की फसल को काफी क्षति हुई है आने वाले समय रबी में बिल्कुल धान न ले उसके बदले में कम पानी वाले अन्य फसल ले ।
फसल चक्र जरूर करें, ताकि जमींन की उर्वर शक्ति बनी रहें । शिवकुमार देवांगन ने बताया कि पिछले वर्ष 15 हजार आम पौधें लगायें गये जो अभी 13 हजार पौधें बचें हुए है इसी को देखते हुए आम की उच्च क्वालिटी केसर आम कम कीमत में गाँव-गाँव में उपलब्ध कराई जायेंगी । इसके लिए महिलाएं सूची तैयार कर रही है । आम पौधें के लगाने से कई फायदें है, एक तो पैसा, ऑक्सीजन, तापमान को कंट्रोल करेगा । आज राजनांदगांव जिला विश्व के सातवाँ अधिक तापमान में शामिल है ।