खेल अकादमी हेतु खिलाड़ियों के चयन ट्रायल की तिथि हुआ घोषित

खेल अकादमी हेतु खिलाड़ियों के चयन ट्रायल की तिथि हुआ घोषित

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 23 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के नेतृत्व में हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले राजनांदगांव में आवासीय खेल अकादमी की शुरूवात की जा रही है उक्त अकादमी में वर्तमान में 25 बालक हॉकी खिलाडियों का चयन किया जाना है।

नवीन प्रवेश हेतु  चयन ट्रायल  का आयोजन दिनांक 8 और 9 मई 2025 तक में किया जाएगा। उक्त चयन ट्रायल समय प्रात: 07 बजे से खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में किया जायेगा।

उक्त चयन ट्रायल में छत्तीसगढ के निवासरत खिलाडी ही भाग ले सकेंगें। उक्त चयन ट्रायल में 13-17 से वर्ष के आयु के खिलाडी ही भाग लेंगें। चयन ट्रायल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति के द्वारा खिलाडियों का चयन किया जायेगा।

खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अंतर्गत अंतिम  रूप से चयनित खिलाडियों को निः शुल्क आवास,भोजन,शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट,दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

आवासीय खेल अकादमी हेतु चयन ट्रायल में सम्मिलित होने हेतु खिलाडी खेल एवं युवा कल्याण विभाग राजनांदगांव से संपर्क कर सकते है,चयन ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाडियों को जन्म प्रमाण पत्र, अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, की मूल प्रति, 2 पासपोर्ट साईज फोटो साथ लावें साथ ही सभी दस्तावेजो की फोटोकापी भी लाना अनिवार्य है, चयन ट्रायल में दिनांक 8 मई को पहुंचकर दस्तावेज जांच कर पंजीयन करावे 9 मई 2025 को चयन ट्रायल होगा। उक्त चयन ट्रायल में आवास एवं भोजन की व्यवस्था होगी।

Chhattisgarh