(फोटो सोनल मरकाम राजनांदगांव)
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 24 अप्रैल। भारतीय बेसबॉल संघ के सचिव एवं छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के महासचिव सुश्री मिताली घोष ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एशियन बेसबॉल क्वालिफायर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 23 से 29 अप्रैल तक थाईलैंड बैंकॉक में आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की दो खिलाड़ियों नेहा यादव और सोनल मरकाम का चयन भारतीय टीम में हुआ है। नेहा यादव बिलासपुर से हैं जबकि सोनल मरकाम राजनांदगांव से हैं। दोनों खिलाड़ियों ने संगरूर पंजाब में आयोजित कोचिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में अपनी जगह सुनिश्चित की।
दोनों खिलाड़ियों के चयन होने से पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों में एक उत्साह देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों ने भी इस पर हर्ष व्यक्त किया है।
डॉक्टर कैरोलाइन सत्तूर, वरिष्ठ बेसबॉल कोच अख्तर खान, लखन लाल देवांगन, अंकुर रजक, संदीप गाहिरे, योगेंद्र यादव, तरन्नुम खान, गीता यादव, प्राची शर्मा एवं समस्त खिलाड़ियों ने नेहा और सोनल को शुभकामनाएं दी हैं।