राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 24 अप्रैल। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में एक दिवसीय अस्मिता सिटी लीग का आयोजन आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को अंतरराष्ट्रीय हॉकी में आयोजित की गई जिसमें राजनांदगांव के सिटी के 3 टीमो ने भाग लिया था l
जिसमे साई राजनांदगांव, चिखली,व हॉकी राजनांदगांव ने भाग लिया था जिसके तहत पहला मैच चिखली विरुद्ध साई राजनांदगांव के मध्य खेला गयाl जिसमें साई राजनांदगांव ने 5-0 गोल से जीत दर्ज की साई राजनांदगांव की ओर से राशि गोड़ ने 3 गोल और सोनल पवार और हिना देवांगन ने 1-1 गोल किया वंही दूसरा मैच हॉकी राजनांदगांव विरुद्ध चिखली के मध्य खेला गयाl
जिसमें हॉकी राजनांदगांव ने 2-0 गोल से जीत हासिल आज का फाइनल मैच साई राजनांदगांव विरुद्ध हॉकी राजनांदगांव के मध्य खेला गयाl फाइनल मैच में सतीश व्यवहारे, डी एम सी, रफीक अंसारी ए पी सी, आदर्श वशनिक ए पी सी, पी आर झाड़े, राजेश साहू, ए एक्का सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, फ़िरोज़ अंसारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हॉकी के उपस्थिति में सम्प्पन हुआ l

उपस्थित अतिथि ने अपने उध्बोधन में कहा कि यंहा उपस्थित सभी वरिष्ठजनों का मैं इस मंच से स्वागत करता हु आज का दिन बहुत ही विशेष है जो दोनों टीम फाइनल में प्रवेश की है मैं विजेता टीम को बधाई देता हूं साथ ही उपविजेता टीम को भी शुभकामनाएं देता हूं तथा आने वाले टाइम और भी बेहतर ठंग से प्रदर्शन करे जिससे आने वाले टाइम में विजेता हो सके सभी खिलाड़ी अच्छे से मेहनत कर अपने अच्छे खेल का परिचय देकर आने वाले समय मे अपने जिला राज्य व देश का नाम रौशन करेंगे। आज का फाइनल मैच साई राजनांदगांव विरुद्ध डी एच ए राजनांदगांव