जनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 25 अप्रैल। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वधान में एक दिवसीय अस्मिता सिटी लीग का आयोजन आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 को अंतरराष्ट्रीय हॉकी में आयोजित की गई जिसमें राजनांदगांव के सिटी के 3 टीमो ने भाग लिया था ।
जिसमे साई राजनांदगांव, चिखली व हॉकी राजनांदगांव ने भाग लिया था । जिसके तहत पहला मैच चिखली विरुद्ध साई राजनांदगांव के मध्य खेला गया जिसमें साई राजनांदगांव ने 5-0 गोल से जीत दर्ज की साई राजनांदगांव की ओर से राशि गोड़ ने 3 गोल और सोनल पवार और हिना देवांगन ने 1-1 गोल किया वंही दूसरा मैच हॉकी राजनांदगांव विरुद्ध चिखली के मध्य खेला गया।
जिसमें हॉकी राजनांदगांव ने 2-0 गोल से जीत हासिल आज का फाइनल मैच साई राजनांदगांव विरुद्ध डी एच ए राजनांदगांव के मध्य खेला गया ।जिसमे दोनों ही टीमो के मध्य बड़ा रोमांचक मुकाबला दर्शको को देखने को मिला और मैच के अंतिम समय तक दोनों टीम 1-1 गोल की बराबरी पर रही और इस मैच का फैसला शूटआउट के माध्यम से किया गया ।जिसमें साई राजनांदगांव नेडी एच ए राजनांदगांव को 2-1 गोल से पराजित कर फाइनल का खिताब अपने नाम किया।विजेता टीम को ट्राफी व सर्टिफिकेट तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट दिया गया वंही तीसरे स्थान पर रही चिखली को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
अस्मिता सिटी लीग हॉकी के फाइनल मैच व समापन समारोह में प्रमुख रूप से जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता,अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, भूषण साव,निलंचन्द जैन, छोटे लाल रामटेके (पार्षद), गुणवंत पटेल, चंदन सिंह भरतद्वज, सुंदर सोनकर,महेंद्र सिंह ठाकुर, शिवा चौबे,किशोर धीवर, प्रेणना राणे,शकील अहमद(एन आई एस हॉकी कोच),आनंद सारथी,अनीस रजा, दिलीप रावत,जिमी साहू, सुरेंद्र साहू, मुकेश जयसवाल, परमजीत (साई कोच) खुशाल यादव, उमेश साहू, महमूद, सब्बीर हैदरी, प्रिंस भाटिया,अभिनव मिश्रा,विजय साहू, रिंकू सिंह, कृष्णा यादव, आरती शेंडे (हॉकी कोच) प्रियंका चौरया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।