रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 25 अप्रैल। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी द्वारा प्रतिष्ठित श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में बीजेएस सीमंधर महिला मंडल द्वारा नाकोड़ा भवन में भक्ति का तम्बोला व गरबा का भव्य आयोजन किया गया ।
पालना जी का भक्ति में सीमंधर स्वामी के पास हमें जाना है संयम ले के केवल पा के मोक्ष हमें जाना है भजनों ने जनमानस को भाव विभोर कर दिया । सीमंधर स्वामी परमात्मा के पालना जी के लाभार्थी संतोष सरला बैद महासचिव महेन्द्र कोचर ट्रस्टी नीलेश गोलछा , डॉ योगेश बंगानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर पालने को झुलाया ।
कार्यक्रम संचालक मयूरी गोलछा ने बताया कि धार्मिक प्रश्नोत्तरी के साथ प्रत्येक 60 मिनट में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । नवकार मंत्र की शक्ति से रंगों का जादु , प्रभु भक्ति के इस रंगारंग कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम में सीम झाबक व दीप्ती बैद की प्रस्तुति आवाज की शक्ति प्रभु की भक्ति में समस्त प्रतियोगी गायकों को पुरस्कार प्रदान किया गया ।
पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु प्रार्थना व इक्तिसा जाप.श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि 27 अप्रैल रविवार को प्रातः 10 बजे से चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में दादागुरुदेव की बड़ी पूजा होगी ।
जिसमें काश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रार्थना इक्तिसा जाप किया जावेगा । कोचर ने कहा कि वर्तमान में विश्व पटल पर भगवान महावीर स्वामी का संदेश जियो और जीने दो प्रासंगिक है । अहिंसा ही विश्व शांति का एकमात्र मार्ग है । विश्व के सभी देशों को इस मार्ग पर चलने की आवश्यकता है ।
