राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) 26 अप्रैल । रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ), पोस्ट राजनांदगांव द्वारा स्थानीय पुलिस थाना कोतवाली, राजनांदगांव के साथ संयुक्त रूप से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन परिसर में सुरक्षा जांच एवं गश्त अभियान चलाया गया।
इस अभियान के तहत स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म क्रमांक 1, 2 एवं 3, पीआरएस तथा रेलवे यार्ड की सघन जांच की गई। यात्रियों की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु यह संयुक्त गश्त की गई।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहन गर्ग के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। रेलवे की सुरक्षा को लेकर यह सतर्कता अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और संरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।
उक्त जानकारी तरुणा साहू इंस्पेक्टर रेल सुरक्षा बल थाना प्रभारी राजनंदगांव ने दी।