राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 26। प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना का प्रदेशभर में व्यापक रूप से संचालन हो रहा है। इस योजना के तहत मजदूरों को मात्र 5 रूपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है, इसका संचालन प्रदेश के सभी तीनों श्रमिक बोर्डो छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल व असंगठित श्रमिक सुरक्षा मंडल द्वारा संचालित किया जाता है। श्रम मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष योगेशदत्त मिश्रा इन केन्द्रों का जायजा लेने इन दिनों प्रदेशव्यापी अभियान में है।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री मिश्रा ने भोजन केन्द्रों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल की एक और बहुद्देशीय योजना सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण योजना के लिये संचालित केन्द्रों की व्यवस्था का भी मुआयना कर रहे है। वे टोलागांव व टेड़ेसरा स्थित भोजन केन्द्रों का निरीक्षण किया, भोजन कर रहे मजदूरों से भोजन की गुणवत्ता व मात्रा को लेकर बात की।
नियमित तौर पर भोजन केन्द्र के संचालन के विषय में पूछताछ की, भोजन केन्द्र की व्यवस्था देखी तथा उपस्थित अधिकारियों को भोजन केन्द्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था, मजदूरों को भोजन के उपरांत ठंडे पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
भोजन के एक केन्द्र में निरीक्षण के दौरान उन्हे ध्यान आया कि पंखे व लाईट की कोई व्यवस्था नहीं है, जब उन्होनें पूछताछ की तो पता लगा कि केन्द्र में बिजली का कनेक्शन ही नही है इस पर श्री मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुये बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया तथा एक दिन के भीतर पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इसके बाद वे सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केन्द्रों में गये जहॉ प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षाणार्थियों से चर्चा की और सुविधाओं की कमी पर बात की, उन्होनें मंडल कार्यालय को और सुविधा बढ़ाने खेल-कूद की सामग्री उपलब्ध कराने व भीषण गर्मी को देखते हुये ठंडे पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जिस पर तत्काल कार्यवाही शुरू हो गई। इस दौरान उनके साथ श्रम मंडल के अधिकारी मौजूद थे।