अक्षय संयम महोत्सव गंगा शहर भीनासर में 30 को …. मुमुक्षु नीलम चंद सुराणा, गौरव नाहटा, प्रियंका एवं मुस्कान सेठिया लेंगी दीक्षा

अक्षय संयम महोत्सव गंगा शहर भीनासर में 30 को …. मुमुक्षु नीलम चंद सुराणा, गौरव नाहटा, प्रियंका एवं मुस्कान सेठिया लेंगी दीक्षा

गंगा शहर भीनासर (अमर छत्तीसगढ़) 26 अप्रैल ।साधु मार्गी जैन श्रावक संस्थान गंगा शहर भीमसर में आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर अक्षय संयम महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है ।

जहां मुख्य आत्माएं मुमुक्षु सर्व श्री नीलम चंद सुराणा, गौरव नाहटा, सुश्री प्रियंका सेठिया एवं मुस्कान सेठिया का दीक्षा कार्यक्रम रखा गया है।

29 अप्रैल को सुबह-शोभा यात्रा, दोपहर में अभिनंदन समारोह तथा 30 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे दीक्षाभिषेक जवाहर विद्यापीठ भीनासर में आयोजित है ।

सुश्रावक महेश नाहटा के अनुसार गौरव नाहटा छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के रोड अतरिया निवासी है, धमतरी के नीलम चंद सुराणा जो की इंजीनियर भी है, राजस्थान गंगा शहर की मुमुक्षु प्रियंका सेठिया एवं मुस्कान सेठिया है सभी की जैन भागवती दीक्षा जैन आचार्य रामलाल जी मसा के सानिध्य में संपन्न होगी।

साधु मार्गी जैन संस्थान प्रमुखों ने दीक्षा की अनुमोदना एवं गुरु भगवंतो के दर्शन लाभ लेने की अपील की है। महेश नाहटा के अनुसार जैन आचार्य रामलाल जी मसा जैन जवाहर विद्यापीठ भीनासर में विराजित है।

Chhattisgarh