धामनसरा में मितान लोक महोत्सव…. दुकालू यादव, अलका चंद्राकर, विवेक शर्मा, कंचन जोशी, आरू साहू और राकेश सेन के गीतों ने समां बांधा

धामनसरा में मितान लोक महोत्सव…. दुकालू यादव, अलका चंद्राकर, विवेक शर्मा, कंचन जोशी, आरू साहू और राकेश सेन के गीतों ने समां बांधा

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 27 अप्रैल । मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार कल्याण संघ एवं ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में बीती रात समीपस्थ ग्राम धामनसरा में मितान लोक महोत्सव 2025 का यादगार आयोजन किया गया l
मितान महोत्सव की शुरुआत तुकाराम यादव के नेतृत्व में जय बजरंग रामधुनी मंडली धामनसरा के कलाकारों द्वारा झांकी के साथ प्रस्तुत संगीतमय रामधुनी से हुआ ।

छत्तीसगढ़ की उभरती हुई पंडवानी गायिका श्रीमती तरूणा साहू ने पंडवानी गायन करते हुए द्रौपदी चीरहरण का प्रसंग प्रस्तुत किया । छत्तीसगढ़ के जस सम्राट कहे जाने वाले जस गायक दुकालू यादव ने अपनी लोकप्रियता के अनुरूप मोर गांव के शीतला दाई तोला बन्दव ओ…, अंगारमोती मोर दाई…, झूपत – झूपत आबे दाई… जैसे सुप्रसिद्ध देवी जस गीतों को प्रस्तुत कर लोगों की जोरदार तालियां बटोरी ।

छत्तीसगढ़ की युवा लोक गायिका सुश्री आरू साहू ने पारम्परिक छत्तीसगढ़ी सुआ गीत, गौरा गीत, राउत नाचा गीत प्रस्तुत कर छत्तीसगढ़ की समृद्धशाली लोककला और संस्कृति को मंच पर साकार किया ।
छत्तीसगढ़ की स्वर कोकिला श्रीमती अलका परगनिहा चंद्राकर ने लोकप्रिय गीत ढोल बाजे रे…, तोर बोली मीठ लागे परेवना…, मीठ – मीठ लागे ओ…, तोर चेहरा आंखी मा झूलत रहिथे…, और महादेव हिरवानी के साथ ददरिया डारी रे डारी… प्रस्तुत कर आयोजन को नई ऊंचाई प्रदान की ।


सुप्रसिद्ध गायक पंडित विवेक शर्मा और सुश्री कंचन जोशी ने का तै मतौना खवाये मोला ओ…, तोर बर रह जाहूं मैं जिंदगी भर कुंवारा…गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया । विवेक शर्मा ने मोर दुर्गा दुलौरिन ओ तें पहुना बनके आबे और कंचन जोशी ने मोर बर ले दे न राजा … जैसे गीतों को प्रस्तुत कर अपनी लोकप्रियता सिद्ध की । इन दोनों कलाकारों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला ।


लोक गायक राकेश सेन के गीतों और फिल्म कलाकार शिवा साहू के फिल्मी डायलॉग को भी लोगों ने सराहा । हास्य कलाकार घेवर यादव और भोला साहू ने स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया । अंतिम प्रस्तुति अमरज्योति नाच पार्टी मोहला ने दी । उन्होंने नाचा को मंच पर साकार किया ।


सुप्रसिद्ध गायक गायिकाओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीतों पर लोक प्रयाग राजिम, संगी के मया गुण्डरदेही और मोर मयारू संगी टेडेसरा के कलाकारों ने भावप्रणव नृत्य और अभिनय किया । पार्श्व संगीत उग्रसेन देवदास (गुड्डू) का था । कार्यक्रम का संचालन संजय मैथिल ने किया । कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई ।


मितान महोत्सव 2025 को सफल बनाने में मितान के अध्यक्ष राजेश मारू, हर्षकुमार बिंदु, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, महादेव हिरवानी, विष्णु कश्यप, महेश्वर दास साहू, दीपक महोबिया, दीपेश साव, राजेश साहू, राकेश साहू , नरेंद्र साहू, संतोषी नेताम, राजू मंडले, ग्राम पंचायत धामनसरा की सरपंच गौरी कृत पटेल और अभिषेक चंद्राकर समेत ग्रामवासियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।

Chhattisgarh