कलेक्टर श्री सिंह ने बीज प्रक्रिया केन्द्र का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने बीज प्रक्रिया केन्द्र का किया निरीक्षण

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ), 26 अप्रैल 2025/ कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आज जिले के रूआबांधा स्थित बीज प्रक्रिया केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीज उत्पादक कृषक प्रक्षेत्रों में बीज उत्पादन कार्यक्रम के पंजीयन से भुगतान तक की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी ली तथा बीज उत्पादक कृषकों के लंबित देयकों का तत्काल भुगतान करने के निर्देश दिए।

अवलोकन के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने खरीफ 2025 के बीज पैकिंग कार्य, रबी 2024-25 के उपार्जन से प्राप्त गेहूं, चना आदि बीज का भौतिक अवलोकन भी किया एवं बीज प्रबंधक को शीघ्र ही जिले की शून्य भंडारण वाली समितियों में खरीफ धान बीज भंडारण के निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप संचालक कृषि दुर्ग संदीप भोई, बीज प्रबंधक एस.के. बेहरा एवं बीज निगम से संबंधित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh