BNS के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक : 29 अप्रैल को होगी बड़ी मीटिंग, सभी कलेक्टर- एसपी को ऑनलाइन जुड़ने के निर्देश

BNS के क्रियान्वयन पर समीक्षा बैठक : 29 अप्रैल को होगी बड़ी मीटिंग, सभी कलेक्टर- एसपी को ऑनलाइन जुड़ने के निर्देश

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 27 अप्रैल। नवीन आपराधिक कानून बीएनएस के छत्तीसगढ़ में क्रियान्वयन को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 29 अप्रैल को समीक्षा बैठक रखी गई है। आनलाइन होने जा रही इस बैठक में विधि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेल विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। डीजीपी, आईजी, कमिश्नर से लेकर एसपी और कलेक्टर भी बैठक में शामिल होंगे।

इस बैइक में तीन एजेंडे पर चर्चा होगी। नए कानून के क्रियान्वयन में सभी विभागों की भूमिका, आईसीजेएस 2.0 और राज्य स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।

Chhattisgarh