राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 2 मई। नगर पालिक निगम, राजनांदगांव के नव निर्वाचित परिषद् के प्रथम बजट सत्र में संबोधन के पूर्व सर्वप्रथम मैं नव निर्वाचित पार्षदों का अभिनंदन करता हूं तथा आशा करता हूं कि हम सब मिलकर राजनांदगांव को विकास की दिशा में आगे बढ़ायेगें।
नगर पालिक निगम, राजनांदगांव के इस सभा में सभापति जी, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं। हम नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा (94) से धारा (100) के अंतर्गत नगर पािलक निगम, राजनांदगांव का वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक आय-व्यय की स्वीकृति हेतु सदन के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। इस निर्वाचित परिषद का यह प्रथम बजट है इसलिये हमने इस बजट में कोई भी नया कर प्रस्तावित नहीं किया है। हमारा यह प्रयास होगा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए शहर का सर्वांगीण विकास करना एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।

बजट प्रावधान में विभिन्न योजनाओं को शामिल किया गया है, जो कि अल्पकालीन एवं दीर्धकालीन योजनाओं के रूप में अलग अलग विभाग से क्रियान्वित होगी। मैं अब तक के सभी निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने शहर विकास को गति प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण जवाबदारी का निर्वहन किया साथ ही मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूूं देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का जिन्होंने देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश मंे विकास की अनके योजनाएं लागू की।
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णु देव साय जी तथा विधानसभा अध्यक्ष व हमारे विधायक आदरणीय डॉ. रमन सिंह जी ने शहर को विकसित करने विभिन्न विभागों में विकास कार्यों के लिये बजट प्रावधान किया है जिसमें हमें पूरा समर्थन व सहयोग मिल रहा है, हमारे उप मुख्यंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री आदरणीय अरूण साव जी तथा हमारे उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा जी एवं हमारे सांसद श्री संतोष पाण्डे जी, मैं इन सभी का भी आभार व्यक्त करता हूँ।

मैं इस सदन के माध्यम से शहर के समस्त नागरिकों से उम्मीद करता हूं कि शहर विकास में उनका महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व सहयोग मिलेगा साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से शहर विकास में मार्गदर्शन की अपेक्षा रखता हूं। जनता से जुड़ी हुई समस्याओं एवं योजनाओं का गुणवत्तापूर्वक, समय सीमा व ईमानदारी के साथ क्रियान्वयन में सभी अधिकारी-कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, मैं यही अपेक्षा करता हूँ।
नगर पालिक निगम, राजनांदगांव के वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय-व्यय अनुमान पत्रक प्रस्तुत करते हुए मुझे अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है। वर्ष 2024-25 के बजट प्रावधानों के विरूद्ध पुनरीक्षित आय 246 करोड़ 43 लाख रूपये तथा पुनरीक्षित व्यय 252 करोड़ 54 लाख 50 हजार रूपये है। बजट अनुमान अन्तर्गत कुल अनुमानित आय 320 करोड़ 16 लाख 52 हजार रूपये तथा व्यय 376 करोड़ 54 लाख 02 हजार रूपये था, जबकि वर्ष 2024-25 में प्रारंभिक अवशेष राशि 56 करोड़ 09 लाख रूपये था। वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रावधान में प्रस्तावित आय 646 करोड़ 23 लाख तथा व्यय 696 करोड़ 70 लाख 50 हजार रूपये है। वर्ष 2025-26 का अनुमानित प्रारंभिक अवशेष राशि 50 करोड़ 24 लाख 55 हजार की संभावना है इसे मिलाकर कुल आय 696 करोड़ 47 लाख 55 हजार होता है। इस प्रकार घाटे का बजट 22 लाख 95 हजार रूपये प्रस्तावित है।
हमने इस बजट में विकसीत राजनांदगांव शहर के निर्माण की आधारशिला को पूर्ण करने हेतु सतत् विकास की प्रक्रिया के लिए मूलभूत ढांचा तैयार किया है। इस बजट में हमारा प्रयास होगा कि हम आम आदमी में विकास के प्रति विश्वास का भाव जागृत कर सकें तथा पिछड़े और कमजोर आय वर्ग के लोगों को आर्थिक सम्पन्नता के दायरे में ला सकें। प्रस्तुत बजट की प्रमुख विशेषताओं पर आपका ध्यान अपेक्षित हैः-
(1)नालंदा परिसर– राजनांदगांव निगम सीमाक्षेत्र के विद्यार्थियों के शिक्षा के क्षेत्र में सर्वागीण विकास के लिये नालंदा परिसर निर्माण हेतु 1142.84 लाख रूपये का प्रावधान रखा रखागया है।
(2)प्रधानमंत्री आवास योजना फेस-2– आवास योजना के घटर मोर जमीन मोर मकान के तहत छुटे हुये परिवारों को आवास का लाभ देने केन्द्र सरकार द्वारा नियम में शिथिल कर फेस-2 योजना लागू की गयी योजना का लाभ निगम सीमाक्षेत्र के पारिवारों को देने 4573.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(3)अमृत मिशन फेस-2 (दो स्थनो पर वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट)– शहर के नालो के पानी को शोधित कर उपयोगी बनाने अमृत मिशन फेस-2 योजनांतर्गत शासन द्वारा स्वीकृति अनुसार पारीनाला में 15 एम.एल.डी. एवं मोहारा में 26 एम.एल.डी. वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना करने 3700.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(4)ऑडिटोरियम निर्माण (2000 सीटर) – नगर के नागरिको की सुविधा को ध्यान मंे रखकर विभिन्न आयोजनो के लिये सर्वसुविधायुक्त आडिटोरियम 2000 सीटर निर्माण करने 900.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(5) गौरव पथ निर्माण – शहर के एक प्रमुख मार्ग को सौदर्यीकरण कर गौरव पथ निर्माण हेतु 1000.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(6)तालाब उन्नयन (सौन्दर्यीकरण) मरीन ड्राईव की तर्ज पर– निकाय क्षेत्र के एक बडे तालाब को मरीन ड्राईव के तर्ज पर सौदर्यीकरण करने 200.00 लाख (पी.पी.पी. मॉडल) रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(7) रोड चौडीकरण व सौन्दर्यीरण एवं अन्य अतिरिक्त निर्माण कार्य – गंज चौक से कन्हारपुरी तक रोड चौडा कर सौदयी्रकरण करने 1100.0 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(8)मोहारा, लखोली, जनता कॉलोनी तथा अन्य क्षेत्र में पेयजल हेतु पाईप लाईन विस्तार – निगम सीमाक्षेत्र के वार्डो में सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने पाईप लाईन विस्तार हेतु 240.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(9)थोक मार्केट व शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण – नगर निगम के आय में वृद्धि करने तथा नागरिको की सुविधा के लिये शहर मे थोक मार्केट निर्माण एवं पुत्रीशाला, गुडाखु लाईन औषधालय व पुराना बस स्टैण्ड में शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण किये जाने 7942.50 लाख रूपये का प्रावधान रखा है।
(10) शहर के उद्यानों का जीर्णोद्धार – निगम सीमा क्षेत्र स्थित उद्यानों का जीर्णोद्धार एवं संधारण हेतु 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(11) मूलभूत सुविधा – शहर के नागरिको केा मुलभूत सुविधा उपलबध कराने पार्षदो की मांग अनुसार नाला, नाली निर्माण व सडक डामरीकरण कार्य के लिये 7624.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा है।
(12) मोहारा फिल्टर प्लांट गंज चौक, नंदई चौक से इंदिरा नगर टंकी तक 600 एम.एम. राईजिंग मेन पाईप लाईन विस्तार – शहर में सुचारू पेयजल आपूर्ति करने राईजिंग मेन पाईप लाईन विस्तार हेतु 658.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(13)नार कन्हैया नाला से जिला चिकित्सालय तक नाला निर्माण कार्य – इंदिरा नगर एवं जिला चिकित्सालय को डुबान से बचाने नाला निर्माण करने 350.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(14)पेण्ड्री मेडिकल कालेज के शेष सडक निर्माण – सुगम आवागमन की दृष्टिकोण से पेण्ड्री मुक्तिधाम रोड से मेडिकल कालेज तक शेष रोड निर्माण करने 200.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(15) ट्रांसपोर्ट नगर जीर्णोद्धार – शहर में यातायात का दबाव कम करने भारी वाहनो के खडे करने शासन योजनांतर्गत पेण्ड्री जी.ई. रोड में ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण किया गया है, जिसके जीर्णोद्धार करने 500.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(16)पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम जीर्णोद्धार– निगम द्वारा गौरव पथ में विभिन्न आयोजनो के लिये निर्मित आडिटोरियम के जीर्णोद्धार के लिये 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(17)चौक चौराहो का सौन्दर्यीकरण – शहर के विभिन्न चौक चौराहो के सौदर्यीकरण के लिये 250.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है। जिसके तहत ट्रांसपोर्ट नगर चौक को महाराजा रणजीत सिंह चौक कर प्रतिमा स्थापना तथा इंदिरा नगर चौक में उपयुक्त स्थान पर स्व. लीलाराम भोजवानी स्मृति प्रवेश द्वार का निर्माण एवं वैष्णव समाज के जमीन में राजनांदगांव विरासत के सभी राजाओं का प्रतिमा स्थापित किया जाना है।
(18)कार्यालय उन्नयन कर्मचारी उत्थान – निगम में कार्य करने वाले अधिकारियो व कर्मचारियो के सुचारू कार्य संपादन के लिये क्रमोन्नति, पदोन्नति एवं अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो का समय सीमा में निराकरण तथा पेंशनरो के हेतु भवन उपलब्ध कराने के अलावा कार्यालय उन्नयन के तहत 100.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(19)बी.पी.सी.एल. – सी.बी.जी. एग्रीमेंट (बोईरडीह)- शहर से निकलने वाले कचरे का निष्पादन करने शासन स्वीकृति अनुसार शहर से लगे ग्राम बोईरडीह में भूमि उपलब्ध कराया गया है, जिसका भूभाटक राशि 8.00 लाख रूपये निगम द्वारा जमा किया गया है, उक्त भूमि बी.पी.सी.एल को प्लांट लगाने हेतु प्रदान किया जायेगा जिससे नगर निगम क्षेत्र के कचरा का निष्पादन होगा तथा आस पास के लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा।
(20)चिखली ओव्हर ब्रिज से चिखली रोड चौडीकरण – शासन द्वारा सुगम यातायात के लिये रोड चौड़ीकरण के तहत चिखली ओव्हर ब्रिज से चिखली तक रोड चौड़ीकरण करने 300.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा है।
(21) खेल सुविधा एवं ओपन जीम – निगम सीमाक्षेत्र के खिलाडियों को सुविधा उपलब्ध कराने एवं दिग्विजय स्टेडियम में ओपन जीम लगाने 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा है।
(22)रॉ वाटर – शहर में ग्रीष्म ऋतु में संकट से निजात पाने के लिये शासन द्वारा सिचाई विभाग के माध्यम से मोंगरा बैराज से चादो डायवर्सन होते हुये रॉ वाटर हेतु पाईप लाईन बिछाने 1500.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है। जिससे रॉ वाटर बिना नुकसान से मोहारा एनीकट तक सुगमता से पहंुचेगा।
(23) शिवनाथ नदी उन्नयन – शासन द्वारा प्रावधान अनुसार निगम सीमाक्षेत्र के जीवनदायनी नदी को सुरक्षित रखने व कटाव को रोकने हेतु सिचाई विभाग द्वारा तटबंद का निर्माण एवं नागरिको के मनोरंजन के लिये लक्ष्मण झुला व उद्यान निर्माण के लिये 5000.00 लाख रूपये प्रावधान रखा गया है, जिससे शिवनाथ नदी को कटाव से बचाया जायेगा।
(24) मोहारा शिवनाथ नदी एनीकट ऊॅंचाई – जल संसाधन विभाग द्वारा मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में एनीकट का निर्माण किया गया है। एनीकट की ऊॅंचाई कम होने के कारण जल संचयन कम होता है, जिससे ग्रीष्म ऋतंु में शहर में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसके निराकरण के लिये एनीकट की ऊचाई बढ़ाने 500.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(25) तालाब सौदर्यीकरण – निगम सीमाक्षेत्र स्थित विभिन्न तालाब जो वर्षो पुराने है, कई तालाब तो रियासत कालीन है, जिनके संवर्धन एवं संरक्षण के लिये 500.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
(26) वाटर हार्वेस्टिंग – आज के युग में बढती आबादी तथा आबादी के हिसाब से भवन व अन्य निर्माण के कारण पेड पौधे काटे जा रहे है, जिससे पर्यावरण का संतुलन बिगड गया है और जल संकट उत्पन्न हो रहा है। धरती में जल स्तर बढाने का सबसे बडा माध्यम वाटर हार्वेस्टिंग है, जिसके लिये 20.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(27) सौर ऊर्जा – निगम सीमा क्षेत्र के विस्तार होने के कारण शहर में विद्युतीकरण बढ रहा है, जिसका रख रखाव विद्युत से करने में कठिनाई होती है, जिसके निराकरण के लिये शहर के सेन्टर लाईट का संचालन सौर ऊर्जा के माध्यम से किये जाने 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(28) आयोजन हेतु मैदान निर्माण – शहर में विभिन्न बडे आयोजन व कार्यक्रम करने तथा मनोरंजन के प्रमुख साधन, मीना बाजार, प्रदर्शनी आदि के लिये शहर में मैदान निर्माण करने 50.00 लाख रूपये का प्रावधान रखा गया है।
(29) नवीन सड़क निर्माण – बैगा पारा लखोली में वृद्धा आश्रम होते हुये जी.ई.रोड तक नवीन सडक निर्माण हेतु 150.00 लाख का प्रावधान रखा गया है।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जनहित में दलगत राजनीति से उपर उठकर आप सभी के सहयोग से शहर विकास की मंशा को लेकर हम इस बजट में कोई नया कर नहीं लगा रहे हैं एवं सभी वार्डों में आवश्यकता के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएंगे साथ ही कुछ नये प्रस्ताव के साथ पुराने प्रस्ताव को पूर्ण करने कार्ययोजना में शामिल किया है।
अंत में मैं राजनांदगांव नगर की विकास योजनाओं को पूर्ण करने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी, विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव के विधायक माननीय डॉ. रमन सिंह जी, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री माननीय अरूण साव जी, राजनांदगांव के प्रभारी मंत्री माननीय विजय शर्मा जी, राजनांदगांव के सांसद माननीय संतोष पाण्डे जी से पूर्व की भांति सहयोग प्रदान करने की आशा करता हूं। साथ ही संस्कारधानी के सर्वांगीण विकास के लिये एकजुट होकर समर्पित भाव से कार्य करने बजट को अंगीकार किये जाने के आग्रह के साथ अपनी वाणी को विराम देता हूं।
*प्रणाम राजनांदगांव़.....*
*( मधुसूदन यादव )*
*महापौर*
*नगर पालिक निगम, राजनांदगांव*