सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं के दम पर बनेगी दोबारा सरकारः मरकाम

सरकार की नीतियों और कार्यकर्ताओं के दम पर बनेगी दोबारा सरकारः मरकाम


निर्माणाधीन कांग्रेस भवन का किया निरीक्षण
निर्णय में सहायक होंगे सदस्यों की रायसुमारी
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने दो दिवसीय प्रवास पर राजनांदगांव जिले में है जिसके अंतर्गत 18 फरवरी को शहर कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लेकर मैनुअल एवं डिजिटल सदस्यता अभियान की बारीकी से समीक्षा की। पश्चात निर्माणाधीन कांग्रेस भवन स्थल का निरीक्षण किया।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी के द्वारा ब्लाक अध्यक्षों, जोन प्रभारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं जिला पदाधिकारियों सहित प्रकोष्ठ विभाग के अध्यक्षों की बैठक बुला ।आयोजित समीक्षा बैठक में अध्यक्षद्वय ने अपने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उपस्थित ब्लाक अध्यक्षों से वन-टू-वन चर्चा कर मैनुअल एवं डिजिटल सदस्यता अभियान के संबंध में चर्चा की। समीक्षा उपरांत प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ना चाहती है और इस धारा से जुडने वाले सदस्य भविष्य में कांग्रेस पार्टी स्थानीय नेतृत्व का चयन करने सदस्यों से रायसुमारी करने की मंशा से कार्य कर रही है। सदस्यता अभियान के साथ-साथ डिजिटल सदस्यता अभियान का आगाज जो पार्टी ने किया है जिसके चलते नए बनने वाले सदस्य एवं सदस्य बनाने वाले की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक में मिल जाएगी सदस्यता अभियान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी वैसे आप सभी लोग बड़ी गंभीरता से इस कार्य में लगे हुए है। हमें समय पर सदस्यता अभियान को पूर्ण करना है। निर्माणीधीन कांग्रेस भवन का स्थल निरीक्षण कर भवन निर्माण के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में सहभागी होने उनके निवास पहुंचकर कुशलक्षेम पूछा।


प्रभारी महामंत्री अरूण सिसौदिया ने शहर एवं जिला कांग्रेस के सदस्यता अभियान के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को बताया कि आपके निर्देशानुसार जिले में सदस्यता अभियान जोर-शोर से प्रारंभ है और लगातार पार्टी पदाधिकारियों से सदस्यता अभियान के संबंध में रायसुमारी से समय पर इस कार्य को पूर्ण करने का संकल्प राजनांदगांव जिले के कांग्रेसजनों ने लिया है।
इस समीक्षा बैठक में महापौर हेमा देशमुख, युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार,  प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख, पूर्व जिलाध्यक्ष अलाली राम यादव, रमेश राठौर, महमूद अली, शशिकांत अवस्थी, नीलेन्द्र शर्मा, महेन्द्र शर्मा, पंकज बाधव, प्रवक्ता रूपेश दुबे, विकास त्रिपाठी, लाल टाकेश्वर शाह, राजू खान, फिरोज अंसारी उपस्थित थे ।

Chhattisgarh