नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना को चरितार्थ कर रहा सलाईटोला का गोठान…… वर्मी खाद उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, सब्जी बाड़ी, ड्रैगन फ्रूट, कुकुट पालन, और मशरूम उत्पादन के जरिए यहां के लोगों को मिला रोजगार

नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना को चरितार्थ कर रहा सलाईटोला का गोठान…… वर्मी खाद उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, सब्जी बाड़ी, ड्रैगन फ्रूट, कुकुट पालन, और मशरूम उत्पादन के जरिए यहां के लोगों को मिला रोजगार

,,,स्व सहायता समूह के सदस्यों की आर्थिक स्थिति हो रही मजबूत

डौंडी(अमर छत्तीसगढ़) विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायतों में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना धरातल पर उतरती नजर आ रही है। इसके माध्यम से दर्जनों लोगों को जहां रोजगार मिला है वही अनेक माध्यमों से यहां से जुड़े लोगों को लाभ हो रहा है। ऐसा ही ग्राम पंचायत सलाईटोला का गोठन है जहां कई लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
ग्राम पंचायत सलाईटोला के गोठन में दो समूह वर्मी खाद उत्पादन में लगे हुए हैं। वही यहां पर दुग्ध उत्पादन में एक समूह, सब्जी बाडी में तीन समूह, ड्रैगन फ्रूट में एक समूह, कुक्कुट पालन में तीन समूह, मशरूम उत्पादन में एक स्व सहायता समूह लगा हुआ है। समूहों का कहना है कि इन कार्यों में उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। शासन की योजना का पूरा लाभ उनको मिल रहा है।


साफ सफाई का विशेष ध्यान
गोठान को देखने से ही लगता है कि यहां कई उद्योग संचालित हो रहे हैं। सभी तरफ साफ-सफाई भी नजर आती है। यहां कुक्कुट पालन भी किया जा रहा है लेकिन आसपास कहीं भी गदगी नजर नहीं आती। बारी में काम करने वाले लोग इस तरह सब्जी भाजी का उत्पादन करते हैं जैसे वे परंपरागत खेती करते हो। खास बात यह है कि सभी कार्यों के लिए पर्याप्त जगह दी गई है।


समूह के लोगों का कहना मजबूत हो रही आर्थिक स्थिति
गोठान में वर्मी खाद उत्पादन में लगे सहेली स्व सहायता समूह के अध्यक्ष नोमेंद्र अलेंद्र, सचिव लोमिन, ज्योति स्व सहायता समूह की अध्यक्ष मालती बाई, सचिव सरस्वती, दुग्ध उत्पादन में लगे शीतला माता स्व सहायता समूह के अध्यक्ष झुमुक लाल, बाड़ी के माध्यम से सब्जी उत्पादन में लगे बमलेश्वरी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा, सचिव पीलिया बाई, गायत्री स्व सहायता समूह की अमीना बाई, सचिव अनीता बाई, संगम स्व सहायता समूह की अध्यक्ष अंजनी बाई, सचिव रेखा बाई, ड्रैगन फ्रूट उत्पादन में लगे भगवती स्व सहायता समूह के अध्यक्ष छबीला, सचिव नीतू, कुक्कुट पालन में लगे सरस्वती स्व सहायता समूह के अध्यक्ष सोनिया बाई, सचिव पार्वती बाई, मशरूम उत्पादन में कार्यरत त्रिवेणी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष विना रावटे, सचिव प्रेमलता कुमारी आदि ने बताया कि जब से इस कार्य की शुरुआत उन्होंने की है तब से उन्हें आर्थिक लाभ हो रहा है, इस काम में आनंद भी आ रहा है, जनपद के अधिकारियों का पूरा पूरा सहयोग मिलता है।

जिला कलेक्टर जनमेजय मोहबे के निर्देशन पर जनपद पंचायत डौंडी के सीईओ अविनाश ठाकुर मनरेगा प्रोग्राम अधिकारी देवांगन द्वारा लगातार हमें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।कोई भी समस्या होने पर हम उन्हें बताते हैं तो तत्काल हमारी समस्या हल हो जाती है।

मन्त्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपद अध्यक्ष बसन्ती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन सहित सरपंच का कहना है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा वाली वाली योजना ने न केवल गांव वालों को आर्थिक रूप से सक्षम किया बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी यह योजना एक गेम चेंजर साबित होगी. इससे ना केवल नालों का संरक्षण हो रहा है बल्कि भूजल स्तर भी बढ़ रहा है और गुरुवा में ऑर्गेनिक खाद वर्मी कंपोस्ट बनने से खेती के लिए भी यह फायदेमंद हो रहा है.इस योजना का लाभ अब डोण्डी ब्लॉक के पंचायतो में दिखने लगा है इस योजना से क्षेत्र के आदिवासी ,किसान समस्त लोगो को लाभ मिलने लगा है ।

Chhattisgarh