भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75वीं हीरक जयंती, पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश देने निकाली गई साइकिल रैली

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75वीं हीरक जयंती, पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश देने निकाली गई साइकिल रैली


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ) 02 मई 2025। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के 75वीं हीरक जयंती के अवसर पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगढ़ से पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश देने के लिए साइकिल रैली निकाली गई।

रैली शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, नया बस स्टैंड, ओवर ब्रिज, छोटा मंदिर परिसर, रेलवे अंडर ब्रिज, जय स्तंभ चौक, गोल बाजार होते हुए वापस शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समाप्त हुई।

स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित जीवन थीम पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश देने व जनजागरूकता तथा स्काउट गाइड को सामाजिक गतिविधियों से जोडऩे के लिए राज्य के सभी जिलों में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

Chhattisgarh