बलरामपुर(अमर छत्तीसगढ) 4 मई। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रघुनाथनगर थाना क्षेत्र से एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां प्रतापपुर की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के देवर विजय बहादुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, विजय बहादुर सिंह एक ट्रैक्टर पर सवार थे, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि वे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।