रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 4 मई। पीसीसी चीफ दीपक बैज रविवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए स्व. दिनेश मिरानिया के निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जहां उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और सरकार से स्व. दिनेश मिरानिया को शहीद का दर्जा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि, सरकार से स्व. दिनेश मिरानिया को शहीद का दर्जा दे। आतंकियों ने परिजनों के सामने ही उन्हें गोली मारी थी। इस दिल दहला देने वाली घटना को 13 दिन से अधिक हो गए। लेकिन अब तक केंद्र सरकार कोई कड़ा निर्णय नहीं ले सकी। मिरानिया परिवार चाहता है कि, उनको न्याय मिले। पीड़ित परिवार भी चाहता है कि, उन्हें शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। राज्य सरकार को तुरंत निर्णय कर शहीद का दर्जा देना चाहिए।